Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली से बाइक चुराकर उत्तर प्रदेश में बेचने वाले दो गिरफ्तार, पुलिस अब यूपी में शातिरों का लगा रही सुराग

    Updated: Tue, 29 Jul 2025 07:34 PM (IST)

    दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो दिल्ली में दोपहिया वाहन चोरी करके उन्हें उत्तर प्रदेश में बेचता था। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनकी निशानदेही पर चोरी की नौ मोटरसाइकिलें और दो स्कूटर बरामद किए हैं। आरोपी सोशल मीडिया पर हथियार के साथ वीडियो भी पोस्ट करता था। पुलिस अब उत्तर प्रदेश में स्थित उनके साथियों का पता लगा रही है।

    Hero Image
    दिल्ली से दो पहिया वाहनों की चोरी कर उत्तर प्रदेश में बेचने वाले दो पकड़े

    जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। बाहरी ज़िला एंटी आटो थेफ़्ट स्क्वाड (एएटीएस) की टीम ने दो पहिया वाहनों की चोरी करने वाले ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो दिल्ली में वाहनों की चोरी कर उत्तर प्रदेश में बेच देते थे। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपित को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक आरोपित इंटरनेट मीडिया पर हथियार के साथ वीडियो प्रसारित करता था। इनकी निशानदेही पर चोरी की नौ मोटरसाइकिल और दो स्कूटी बरामद की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रिंस भी वीडियो में भी दिखाई पड़ा

    बाहरी जिला पुलिस उपायुक्त सचिन शर्मा ने बताया कि सात जुलाई को शस्त्र अधिनियम की धारा 25 के तहत सुल्तानपुरी थाना में एक मामला दर्ज किया गया था, जिसमें एक आरोपित डिंपल को इंस्टाग्राम पर अवैध पिस्टल दिखाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। उसके कब्जे से एक पिस्टल भी बरामद किया गया था। जबकि उसका साथी उपलक्ष उर्फ प्रिंस भी वीडियो में भी दिखाई दे रहा था, जो फरार चल रहा था।

    उपलक्ष को पकड़ने के लिए एएटीएस की टीम ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की। फुटेज में उपलक्ष एक मोटरसाइकिल चोरी करता हुआ पाया गया। 27 जुलाई को गुप्त सूचना के आधार पर आरोपित उपलक्ष उर्फ प्रिंस को उसके एक साथी के साथ बिना नंबर प्लेट की बाइक से जाते हुए पकड़ लिया। इस दौरान दूसरे आरोपित की पहचान सोनू उर्फ बिहारी के रूप में हुई। जांच करने पर बाइक थाना निहाल विहार से चोरी की मिली।

     दस से ज़्यादा वाहन चुराए

    पूछताछ के दौरान दोनों आरोपितों ने बताया कि वह दिल्ली के विभिन्न इलाकों से मोटरसाइकिल और स्कूटर चुराने के बाद उसे उत्तर-प्रदेश के एटा और मैनपुरी में अपने साथियों को 15 से 20 हजार रुपये में बेच देते थे। आरोपितों ने बताया कि बीते तीन महीने में उन्होंने दस से ज़्यादा वाहन चुराए हैं।

    उनके खुलासे के आधार पर, टीम ने मंगोलपुरी औद्योगिक क्षेत्र, फेज-2 से चार और मंगोलपुरी औद्योगिक क्षेत्र, फेज़-1 रेलवे स्टेशन के पास से 6 और दोपहिया वाहन बरामद किए। आरोपितों से अन्य वाहन मिले। कुल 11 दो पहिया वाहन इनसे बरामद हुए। पुलिस अब उत्तर प्रदेश स्थित इनके साथियों का बी पता लगा रही है।

    यह भी पढ़ें- आढ़ती आत्महत्या मामले में दारोगा पर लगे गंभीर आरोप, योगेंद्र राघव ने लाइसेंसी बंदूक से सीने में गोली मारकर दी थी जान