Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आढ़ती आत्महत्या मामले में दारोगा पर लगे गंभीर आरोप, योगेंद्र राघव ने लाइसेंसी बंदूक से सीने में गोली मारकर दी थी जान

    Updated: Tue, 29 Jul 2025 08:44 AM (IST)

    गाजियाबाद के आकाश नगर में आढ़ती योगेंद्र राघव की आत्महत्या मामले में परिजनों ने दरोगा लालचंद कनौजिया पर गंभीर आरोप लगाए हैं। परिजनों का कहना है कि दरोगा ने आइजीआरएस की शिकायत में योगेंद्र को जेल भेजने की धमकी दी थी और बाद में शिकायत का निस्तारण भी उसी दिन किया जिस दिन योगेंद्र ने आत्महत्या की। पुलिस आयुक्त ने मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

    Hero Image
    आढ़ती ने सीने में गोली मारकर दी जान तब दारोगा को आया जांच निपटाने का ध्यान

    विनीत कुमार, गाजियाबाद। आकाश नगर में शुक्रवार सुबह साहिबाबाद सब्जी मंडी के आढ़ती योगेंद्र राघव द्वारा आत्महत्या किए जाने के मामले में नामजद दारोगा लालचंद कनौजिया पर स्वजन ने गंभीर आरोप लगाया है। स्वजन का कहना है कि जिस आइजीआरएस पर हुई शिकायत पर दारोगा ने आरोपित राशिद से मिलकर योगेंद्र को जेल भेजने की धमकी दी और हवालात में बंद कर जबरन समझौता कराया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उसी शिकायत का निस्तारण दारोगा ने 25 जुलाई को किया है। इसी दिन सुबह आठ बजे योगेंद्र राघव ने आत्महत्या कर ली थी। स्वजन का आरोप है कि योगेंद्र की मौत की जानकारी मिलने के बाद दारोगा ने जांच का निस्तारण किया है।

    योगेंद्र राघव के भाई नरेंद्र राघव ने लिंक रोड थाने के रेलवे रोड चौकी प्रभारी लालचंद कनौजिया पर आरोप लगाया है कि योगेंद्र राघव के बेटे ने राशिद की शिकायत आइजीआरएस पर की थी। दारोगा लालचंद कनौजिया ने इसी शिकायत के मामले की जांच में योगेंद्र राघव और उनके बेटे समझौता न करने पर जेल भेजने की धमकी दी थी।

    स्वजन का आरोप है कि दारोगा लालचंद कनौजिया ने योगेंद्र राघव की आत्महत्या की जानकारी मिलने के बाद आइजीआरएस पर हुई शिकायत का निस्तारण किया है। उन्होंने शुक्रवार को जान दी और उसी दिन दारोगा ने शिकायत का निस्तारण यह करते हुए किया कि दोनों पक्षों ने लिखित समझौता होना बताया है।

    चौकी इंचार्ज लालचंद कनौजिया पर लगे आरोपों की जांच शुरू की है। जांच पूरी होने के बाद रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों को भेज दी जाएगी। आइजीआरएस पर हुई निस्तारण का समय भी चेक कराया जाएगा।

    - श्वेता यादव, एसीपी साहिबाबाद

    आरोपितों पर कार्रवाई की मांग को लेकर आयुक्त से मिले स्वजन

    सोमवार को आढ़ती योगेंद्र राघव के स्वजन पुलिस आयुक्त से मिले। उन्होंने आरोपितों के खिलाफ चार दिन में भी कार्रवाई न होने पर विरोध जताया। स्वजन ने कहा कि मृतक के पुत्र अतुल राघव की शिकायत पर दारोगा लालचंद कनौजिया, राशिद, अतुल, राशिद के भाई सानू और कल्लू के खिलाफ मसूरी थाने में आत्महत्या के लिए उकसाने और धमकी देने की धाराओें में केस दर्ज है इसके बाद भी आरोपित गिरफ्तार नहीं किए गए हैं। आरोपित दारोगा पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है। आयुक्त ने स्वजन को मामले में शीघ्र उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।