Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली विधानसभा को राष्ट्रीय धरोहर के रूप में डेवलप करने की योजना, स्पीकर ने की एलजी से मुलाकात

    Updated: Fri, 25 Jul 2025 08:08 PM (IST)

    विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने एलजी वीके सक्सेना से मिलकर दिल्ली विधानसभा को राष्ट्रीय धरोहर के रूप में विकसित करने की योजना पेश की। एलजी ने पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया और उच्च स्तरीय बैठक बुलाने की बात कही। विधानसभा की ऐतिहासिक धरोहर को सहेजने के लिए अभिलेखीय दस्तावेज़ों और डिजिटल प्रदर्शनियों के माध्यम से जानकारी देने की योजना है। इसका उद्देश्य लोकतांत्रिक मूल्यों को बढ़ावा देना है।

    Hero Image
    स्पीकर ने की एलजी से मुलाकात, सक्सेना जल्द करेंगे विधानसभा का दौरा।

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने शुक्रवार को एलजी वीके सक्सेना से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान गुप्ता ने उन्हें विधानसभा को राष्ट्रीय महत्व की धरोहर तथा एक जीवंत सांस्कृतिक केंद्र के रूप में विकसित करने की कार्ययोजना के बारे में बताया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एलजी ने भी इस पहल को पूर्ण समर्थन देने का आश्वासन दिया और संबंधित सभी विभागों से सक्रिय सहयोग सुनिश्चित कराने का भरोसा दिलाया।

    इस दिशा में शीघ्र एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई जाएगी। साथ ही, सक्सेना जल्द ही विधानसभा परिसर का दौरा भी करेंगे ताकि इस विषय पर विस्तार से चर्चा की जा सके।

    इस भेंट के दौरान, गुप्ता ने एलजी को विधानसभा की ऐतिहासिक धरोहर को संजोने और उजागर करने की विभिन्न पहलों की जानकारी दी।

    विशेष रूप से देश के स्वतंत्रता पूर्व और विधायी विकास में इसकी केंद्रीय भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने विधानसभा परिसर में एक समर्पित स्थल की स्थापना के बारे में भी बताया जहां अभिलेखीय दस्तावेज और डिजिटल प्रदर्शनियों के माध्यम से जनसामान्य को जानकारी दी जा सके।

    साथ ही शिक्षा संबंधी दृष्टिकोण से भी उपयोगी बनाया जा सके। गुप्ता ने कहा, “दिल्ली विधानसभा हमारे लोकतांत्रिक सफर का गौरवपूर्ण प्रतीक है। इसकी विरासत को संरक्षित कर देशवासियों तक पहुंचाना हमारा कर्तव्य है।”

    यह भी पढ़ें- Land for Job Scam में प्राथमिकी रद करने के लिए Lalu Yadav की याचिका पर जल्द सुनवाई से हाई कोर्ट का इनकार