Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Committee Elections: AAP की एक और अग्निपरीक्षा, BJP से सीधा मुकाबला; कांग्रेस ने लिया बड़ा फैसला

    Updated: Fri, 01 Aug 2025 08:51 AM (IST)

    दिल्ली में विभिन्न समितियों के नामांकन पूरे हो गए हैं। आप ने बहुमत न होने पर भी अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पदों के लिए प्रत्याशी उतारे हैं जबकि कांग्रेस ने किसी भी समिति में नामांकन नहीं किया। शिक्षा समिति में भाजपा की निर्विरोध जीत तय है। अन्य समितियों में आप और भाजपा के बीच मुकाबला होगा। कुल 25 समितियों के लिए 6-7 जुलाई को चुनाव होंगे।

    Hero Image
    तदर्थ और विशेष समितियों के लिए भाजपा और आप प्रत्याशियों ने नामांकन किया।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली में विशेष व तदर्थ समितयों समेत वैधानिक ग्रामीण व शिक्षा समिति के नामांकन की प्रक्रिया गुरुवार को पूरी हो गई है। नामांकन में आप ने बहुमत न होने के बाद भी समितियों के चेयरमैन और डिप्टी चेयरमैन पद के प्रत्याशी उतारे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी ने भी समिति में चेयरमैन की दावेदारी की है। हालांकि, कांग्रेस समितियों में चेयरमैन और डिप्टी चेयरमैन बनाने के लिए इच्छुक नहीं दिखी। उसने किसी भी समिति में नामांकन नहीं किया।

    समितियों के नामांकन के बाद अब 6-7 जुलाई को तदर्थ और विशेष समितियों के चेयरमैन और डिप्टी चेयरमैन के चुनाव की प्रक्रिया कराई जाएगी।

    वहीं, प्रमुख समितियों की बात करें तो शिक्षा समिति में भाजपा ने योगेश वर्मा को चेयरमैन और अमित खरखड़ी को डिप्टी चेयरमैन पद का प्रत्याशी बनाया है। चूंकि इस समिति में किसी और ने नामांकन नहीं किया है तो इसमें उनका निरर्विरोध जीतना है।

    ग्रामीण समिति में भाजपा ने योगेश राणा को चेयरमैन और शशि यादव को डिप्टी चेयरमैन पद का प्रत्याशी बनाया है। आप ने इस समिति में राजेश कुमार को चेयरमैन और मीना देवी को डिप्टी चेयरमैन पद का प्रत्याशी बनाया है।

    मेडिकल रिलीफ एंड पब्लिक हेल्थ कमेटी में भाजपा ने मनीष चड्डा तो वहीं आप ने राज बाला टोक को चेयरमैन पद का प्रत्याशी बनाया है। इस समिति में डिप्टी चेयरमैन पद पर भाजपा ने रमेश गर्ग और आप ने नेहा को डिप्टी चेयरमैन पद का प्रत्याशी बनाया है।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली के पांच अस्पतालों के निर्माण को मिली बूस्टर डोज, दिल्ली सरकार ने केंद्र से फंड का किया इंतजाम

    आश्वासन समित में आइवीपी ने हिमानी जैन तो चेयरमैन तो भाजपा ने ब्रहम सिंह को डिप्टी चेयरमैन का प्रत्याशी बनाया है। आप ने उनके सामने हेमा को चेयरमैन और छाया शर्मा को डिप्टी चेयरमैन पद का प्रत्याशी बनाया है।

    उल्लेखनीय है कि कुल 25 के करीब समितियां हैं। उल्लेखनीय है कि 238 पार्षदों में से आप के पास भाजपा के पास 117, कांग्रेस के पास आठ, आप के पास 98 और इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी के पास 15 पार्षद हैं।