दिल्ली के पांच अस्पतालों के निर्माण को मिली बूस्टर डोज, दिल्ली सरकार ने केंद्र से फंड का किया इंतजाम
दिल्ली में रुके पड़े अस्पताल निर्माण कार्यों को गति मिलेगी। भाजपा सरकार ने केंद्र सरकार से फंड का इंतजाम कर लिया है जिसमें पशु अस्पताल भी शामिल हैं। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने परियोजनाओं को आगे बढ़ाने के लिए अधिकारियों के साथ बैठक की है। मसूदपुर और अलीपुर में पशु अस्पताल बनेंगे जबकि अन्य अस्पतालों में भी निर्माण कार्य पूरा किया जाएगा।

वीके शुक्ला, नई दिल्ली। आप सरकार के समय से दिल्ली से पिछले तीन साल से ठप पड़े अस्पतालों में अतिरिक्त ब्लाक बनाने के साथ साथ निर्माणाधीन अस्पतालों का काम तेजी के साथ पूरा करने का रास्ता दिल्ली की भाजपा सरकार को ने ढूंढ लिया है।
कुछ अस्पतालों के लिए सरकार ने अपने इस साल के बजट में फंड का प्रविधान किया था लेकिन अब पांच और अस्पतालों के लिए केंद्र सरकार से फंड का इंतजाम कर लिया है। इनमें दो पशु अस्पताल भी शामिल हैं। केंद्र सरकार द्वारा उपलब्ध गई राशि में इन परियोजनाओं को प्राथमिकता दी गई है। जल्द ही इन कामों में गति आएगी।
यहां बता दें कि पूर्व की आम आदमी पार्टी सरकार ने चार नए सालों सहित 25 सालों में निर्माण कार्य का शिलान्यास पिछले सालों में किया था, मगर इनमें से एक भी अस्पताल का पूरा नहीं हो सका। यहां तक कि 2024 के अंत तक आते आते अधिकतर का काम ठप हो गया।
इसका बड़ा कारण इनका काम पूरा करने के लिए फंड का जारी न होना था। गत माह मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अधिकारियों के साथ बैठक कर ठप पड़ी परियोजनाओं के बारे में रिपोर्ट ली थी तथा इन परियोजनाओं का काम किए तरह आगे बढृाया जाए, इस पर चर्चा की थी। सरकार ने इन सभी परियोजनाओं पर विस्तृत अध्ययन कर परियोजनाओं को आगे बढ़ाने की तैयारी की है जिसके लिए उनके द्वारा फंड का इंतजाम किया जा रहा है।
दिल्ली सरकार के सूत्रों की मानें तो मुख्यमंत्री दिल्ली में तेजी से विकास कार्य आगे बढृाने के पक्ष में हैं। इसे लेकर हर सोमवार को मंत्रियों के साथ अधिकारियों की बैठक ले रही हैं।अब परियाेजनाओं की प्रगति के लिए प्रत्येक माह के अंतिम कार्य दिवस पर बैठक करने का भी फैसला लिया है।
इन अस्पतालों का तेजी से हाे सकेगा काम
मसूदपुर और अलीपुर में पशु अस्पताल बनाने के लिए पैसा मिल गया है। दोनों स्थानों पर नए अस्पताल बनाए जाएंगे। इनके लिए केंद्र सरकार से मिले फंड का उपयोग किया जाएगा। इसी तरह फंड के कारण रुके पड़ुुे अलीपुर स्थित वात्सल्य सदन का काम भी पूरा किया जाएगा।
जिन निर्माणाधीीन अस्पततालों का काम पूरा होगा, उनमें रोहिणी स्थित बाबा साहेब आंबेडकर अस्पताल में बनाए जा रहे मातृ एवं शिष्य ब्लाक के लिए 89.64 करोड़ की राशि दी गई है। इससे पानी की आपूर्ति, फायर अलार्म, फायर फाइटिंग सिस्टम, सफाई कार्य आदि किया जाएगा। इस कार्य के 31 दिसंबर तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
इसी तरह खिचड़ीपुर में लाल बहादुर अस्पताल में 460 बेड के बनाए जा रहे मातृ एवं शिशु ब्लाक के लिए 56.96 करोड़ की राशि दी गई है। इसे 30 नवंबर तक पूरा किया जाना है। इसके अलावा जाफरपुर में बन रहे रावतुलाराम अस्पताल में छह मंजिला अतिरिक्त ब्लाक बनाने के लिए भी 86.31 करोड़ पर दिए गए हैं। इसमें की 270 बेड बनेंगे, यहां पर नाला, फायर फाइटिंग सिस्टम, साफ सफाई, मेडिकल सुविधाएं व लिफ्ट आदि को तैयार किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।