Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मानसून सत्र में विधानसभा उपाध्यक्ष का MCD पर हमला, कहा- 11 मौतों के बावजूद मुस्तफाबाद में नहीं रुक रहा अवैध निर्माण

    Updated: Wed, 06 Aug 2025 10:32 PM (IST)

    दिल्ली विधानसभा में विधायकों ने विशेष उल्लेख के तहत अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याओं को उठाया। मुस्तफाबाद के विधायक ने अवैध निर्माण मालवीय नगर और वजीरपुर के विधायकों ने पेंशन में देरी और अन्य विधायकों ने जोहड़ों की बदहाली लैंडफिल साइट की दुर्गंध और सुरक्षा संबंधी मुद्दों पर ध्यान आकर्षित किया। विधायकों ने इन समस्याओं के समाधान की मांग की ताकि नागरिकों को राहत मिल सके।

    Hero Image
    विधानसभा सत्र के दौरान विधायकों ने रखीं अपने क्षेत्र की समस्याएं।

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। मुस्तफाबाद के विधायक और दिल्ली विधानसभा के उपाध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट ने बुधवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र में बहुमंजिला इमारतों के अवैध निर्माण को रोकने में MCD की ओर से निष्क्रियता का आरोप लगाया।

    इसी साल अप्रैल में मुस्तफाबाद के दयालपुर में एक चार मंजिला इमारत के ढहने से ग्यारह लोगों की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हो गए थे। मानसून सत्र के दौरान भाजपा विधायक ने कहा कि मुस्तफाबाद घनी आबादी वाला इलाका है, जहां आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोग रहते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि यहां ज्यादातर प्लाॅट 50, 60 या 100 वर्ग गज के हैं, और दुर्भाग्य से, बिल्डरों ने इन छोटे प्लाॅटों पर अनधिकृत पांच से छह मंजिला इमारतें बना दी हैं। ये निर्माण सुरक्षा की परवाह किए बिना किए गए हैं।

    उन्होंने कहा कि इन इमारतों की असुरक्षित स्थिति के कारण भविष्य में एक छोटा सा भूकंप भी जान-माल का भारी नुकसान कर सकता है।

    उन्होंने कहा कि विधानसभा के पिछले सत्र में भी मैंने इस गंभीर मुद्दे को सदन में जोरदार तरीके से उठाया था। हालांकि, दिल्ली नगर निगम द्वारा की गई कार्रवाई केवल प्रतीकात्मक ही रही।

    निगम ने इन अनधिकृत पांच-छह मंजिला इमारतों के भूतल को सील कर दिया, जबकि ऊपरी मंजिलों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई।

    उपाध्यक्ष ने यह भी दावा किया कि इन इमारतों को सील करने से पहले, एमसीडी ने बिजली वितरण कंपनी को संबंधित संपत्तियों की बिजली काटने का निर्देश नहीं दिया था।

    मालवीय नगर से भाजपा विधायक सतीश उपाध्याय ने कहा कि उनके इलाके में बुजुर्ग / विधवा पेंशन नए लोगों को बन नहीं रही। बहुत से पुराने लोगों को समय पर नहीं मिल रही। नए आवेदन क्यों लंबित हैं, क्या प्रक्रिया चल रही है? इस पर संज्ञान लिया जाए।

    वजीरपुर से भाजपा विधायक पूनम शर्मा ने भी यही कहा कि काफी समय से लोगों को पेंशन नहीं मिल रही है। नई पेंशन भी नहीं बन रही। लोग परेशान हो रहे हैं। कृपया इस मुद्दे पर ध्यान दिया जाए।

    मटियाला से विधायक संदीप सहरावत ने बदहाल जोहडों की बदहाली पर संज्ञान लेने का अनुरोध किया। कोंडली से आप विधायक कुलदीप कुमार ने गाजीपुर लैंडफिल साइट की वजह से आसपास के क्षेत्र में दुर्गंध फैलने की शिकायत की।

    उन्होंने कहा कि लोग बेहाल हैं, इस पर ध्यान देने की जरूरत है। भाजपा विधायक अभय वर्मा ने पीडब्ल्यूडी रोड पर रखे लोहे के कूड़ेदानों में से इधर उधर कूड़ा फैलते रहने का मुददा उठाया।

    इससे गंदगी ही नहीं, प्रदूषण भी हो रहा है। विधायक कैलाश गंगवाल ने कहा कि बांग्लादेशी दिल्ली की सुरक्षा के लिए खतरा बन रहे। सख्त कदम उठाए जाने की जरूरत है।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली में वाहन चालान में आई 14 फीसदी उछाल, 14 लाख 27 हजार से ज्यादा गाड़ियों पर हुई ताबड़तोड़ कार्रवाई