Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में वाहन चालान में आई 14 फीसदी उछाल, 14 लाख 27 हजार से ज्यादा गाड़ियों पर हुई ताबड़तोड़ कार्रवाई

    Updated: Wed, 06 Aug 2025 09:48 PM (IST)

    दिल्ली में तेज रफ्तार वाहनों के कारण समस्या बढ़ रही है। इस साल ओवरस्पीडिंग के चालान में 14% की वृद्धि हुई है। वसंत विहार सर्कल में सबसे अधिक मामले दर्ज हुए हैं। ट्रैफिक पुलिस हाईटेक कैमरों और जागरूकता अभियानों के माध्यम से इस समस्या को नियंत्रित करने का प्रयास कर रही है। ज्यादातर मामले रात के समय सामने आते हैं।

    Hero Image
    राजधानी में तेज रफ्तार वाहन चालकों का कहर, 14 प्रतिशत अधिक कटे चालान। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली में तेज रफ्तार से वाहन चलाने का कहर बढ़ता ही जा रहा है। यही वजह है कि बीते वर्ष के मुकाबले इस वर्ष ओवर स्पीड के लगभग 14 प्रतिशत अधिक चालान काटे गए हैं। ट्रैफिक पुलिस के आंकड़ों के अनुसार, इस वर्ष एक जनवरी से लेकर 15 जून तक कुल 14,27,691 गाड़ियों के ओवरस्पीड के चालान किए गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जबकि बीते वर्ष इसी समान अवधि में 12,55,634 चालान काटे गए थे। ओवर स्पीड के मामले में वसंत विहार सर्कल टाप पर रहा, जबकि दूसरे नंबर पर महरौली और तीसरे नंबर पर मयूर विहार सर्कल रहा।

    ट्रैफिक पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, ओवर स्पीड के मामले में एसयूवी और भारी गाड़ियां पुलिस के लिए सिरदर्द बन रहे हैं। ओवर स्पीडिंग के ज्यादातर मामले रात के समय और कम ट्रैफिक वाले इलाकों में सामने आते हैं।

    जिन गाड़ी चालकों का चालान काटा गया है, उनसे पूछताछ में पता चला है कि ज्यादातर रोमांच और मस्ती के लिए ओवर स्पीड में गाड़ी चलाते हैं। हालांकि इसमें काफी संख्या में शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले भी पाए गए हैं।

    जब पकड़े जाते हैं तो कोई न कोई बहाने भी बनाते नजर आते हैं। हालांकि ओवर स्पीड के बढ़ते मामले एक चिंता का विषय ट्रैफिक के लिए बना है।

    हाईटेक कैमरे से रखी जा रही नजर

    ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, ओवर स्पीड पर रोक लगाने के लिए शहर में ओवर-स्पीड वायलेशन डिटेक्शन (ओएसवीडी) कैमरे लगाए गए हैं। ये हाईटेक कैमरे गति सीमा से अधिक चलने वाले वाहनों को स्वतः पहचान कर पुलिस नियंत्रण कक्ष को सूचना भेजते हैं।

    उसके बाद उनका चालान उनके घर भेज दिया जाता है। इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस के जवान भी रात में मुख्य मार्गों पर तैनात रहते हैं, जो कि ओवर स्पीड कार चालकों पर नजर रखते हैं और उनके खिलाफ कार्रवाई करते है।

    तकनीकी निगरानी के साथ-साथ स्पीड लिमिट का निर्धारण करना, चालकों को प्रशिक्षण देने की जरूरत अब पहले से कहीं अधिक महसूस की जा रही है।

    ओवर स्पीड पर नियंत्रण रखने के लिए लगातार ओएसवीडी कैमरे से नजर रखी जा रही है। इसके अलावा ट्रैफिक जवान भी लगातार ऐसे गाड़ी चालक पर नजर रखते हैं। इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस लगातार जागरूकता अभियान चला कर लोगों को ट्रैफिक नियम को लेकर जागरूक करते रहते है। अजय चौधरी, स्पेशल कमिश्नर ट्रैफिक

    यहां सबसे अधिक काटे गए चालान

    • वसंत विहार- 1,53,997
    • महरौली - 1,19,356
    • मयूर विहार - 1,13,360
    • दिल्ली कैंट - 1,05,164
    • भजनपुरा - 1,04,960
    • पार्लियामेंट स्ट्रीट - 95,816
    • सिविल लाइन - 80,895
    • द्वारका - 73,249
    • तिमारपुर - 66,039
    • पश्चिम विहार - 62,139