Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'भगवान है या नहीं?', इस पर बहस होने के बाद चाकू गोदकर परिचित की कर दी हत्या, बदायूं से आरोपी गिरफ्तार

    Updated: Sat, 19 Jul 2025 11:53 PM (IST)

    पश्चिमी दिल्ली के मोहन गार्डन में भगवान के अस्तित्व पर बहस के बाद एक व्यक्ति ने दूसरे की चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने चश्मदीद के बयान पर मामला दर्ज कर आरोपी को बदायूं से गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में इस्तेमाल चाकू बरामद किया है। संदीप तिवारी नामक मृतक उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर का रहने वाला था।

    Hero Image
    भगवान है या नहीं, इसपर हुई बहस के बाद चाकू गोदकर परिचित की कर दी हत्या।

    जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली। मोहन गार्डन थाना क्षेत्र में भगवान होने या न होने पर हुई बहस के बाद एक व्यक्ति ने अपने एक परिचित की चाकू गोदकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित भाग गया। पुलिस ने चश्मदीद के बयान पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने तकनीकी जांच के जरिए आरोपित को बदायूं से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल चाकू बरामद कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस अधिकारी ने बताया कि सात जुलाई की रात मोहन गार्डन थाना पुलिस को एक युवक को चाकू मारे जाने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को वहां एक चश्मदीद मिला, जिसने बताया कि घायल संदीप तिवारी को पीसीआर वैन डीडीयू अस्पताल में लेकर गई है।

    अस्पताल में पुलिस को पता चला कि संदीप की इलाज के दौरान मौत हो गई है। संदीप मूल रूप से उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर स्थित तिवारी का पुरवा गांव के रहने वाले थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर हत्या का मामला दर्ज कर लिया।

    जांच के दौरान पुलिस ने चश्मदीद से पूछताछ की तो उसने बताया कि दो जुलाई को संदीप तिवारी और सिपट्टर सिंह उर्फ राजू के साथ वह उज्जैन गया था। वहां से तीनों चार जुलाई को वापस लौटे। सात जुलाई को रात 11 बजे संदीप तिवारी उसके घर आया। इसी बीच राजेश नाम का व्यक्ति भी वहां आ गया। कुछ देर बाद सिपट्टर भी उसके घर आया। वहां बातचीत होने लगी।

    भगवान हैं या नहीं हैं, इस बात को लेकर बातचीत के दौरान सिपट्टर संदीप से झगड़ा करने लगा। राजेश और संदीप ने उसका विरोध किया। वह वहां से चला गया। कुछ देर बाद सिपट्टर फिर से घर आया और संदीप पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर वहां से भाग गया। चाकू लगने से संदीप गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद मामले से पुलिस को अवगत कराया गया।

    थाना प्रभारी मुकेश अंतिल के नेतृत्व में पुलिस टीम आरोपित की तलाश में जुट गई। पुलिस को पता चला कि आरोपित बदायूं का रहने वाला है। पुलिस की एक टीम बदायूं के उसके घर पर दबिश दी। लेकिन वह वहां नहीं मिला। पुलिस टीम ने तकनीकी निगरानी करते हुए यूपी के बदायूं के साथ साथ हरिद्वार में भी छापेमारी की।

    लगातार निगरानी करते हुए पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी को बदायूं स्थित उनौला गांव से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपित ने पुलिस को बताया कि झगड़े के दौरान उसने गुस्से में आकर सब्जी काटने वाले चाकू से संदीप पर हमला कर दिया था। पुलिस ने उसके निशानदेही पर चाकू बरामद कर लिया है।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली के स्वरूप नगर में निर्माणाधीन इमारत की शटरिंग गिरने से मकान मालिक समेत 5 श्रमिक घायल