दिल्ली के स्वरूप नगर में निर्माणाधीन इमारत की शटरिंग गिरने से मकान मालिक समेत 5 श्रमिक घायल
दिल्ली के स्वरूप नगर इलाके में एक निर्माणाधीन इमारत की शटरिंग गिरने से मकान मालिक समेत पांच लोग घायल हो गए। दमकल और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने लापरवाही का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि शटरिंग लगाते समय यह हादसा हुआ जिसमें 20 फीट की ऊंचाई से गिरने के कारण चोटें आई हैं।

जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। स्वरूप नगर थाना क्षेत्र में शनिवार शाम एक निर्माणाधीन इमारत की शटरिंग गिरने से मकान मालिक और शेटरिंग लगा रहे चार श्रमिक घायल हो गए। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने इसकी जानकारी तुरंत दमकल और पुलिस को दी। लोगों की मदद से सभी घायलों को पास के ही एक अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने लापरवाही से हुआ हादसा का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। वहीं, दमकल अधिकारी ने बताया कि किसी को गंभीर चोट नहीं लगी है।
दमकल विभाग के अनुसार शनिवार शाम 6:20 बजे दमकल विभाग को नंगली पुना रोड, अमन कालोनी के सामने एक निर्माणाधीन मकान का लेंटर गिरने और हादसे में कई लोगों के घायल होने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही स्वरूप नगर थाना पुलिस के अलावा दमकल की छह गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायल मकान मालिक जहीरू और चार श्रमिकों को बाहर निकालकर उन्हें सिंघु बार्डर के पास स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। श्रमिकों के हाथ पैर और सिर में चोट है।
20 फीट ऊपर में मकान मालिक और चार श्रमिक मौजूद
जांच में पता चला कि श्रमिक ढ़ाई सौ गज के मकान की पहली मंजिल का लेंटर डालने से पहले उसका शेटरिंग लगा रहे थे। 20 फीट ऊपर में मकान मालिक और चार श्रमिक मौजूद थे। इसी दौरान अचानक शेटरिंग भरभरा कर गिर गया। शेटरिंग के गिरते ही सभी नीचे गिर गए। जिससे सभी घायल हो गए।
दमकल अधिकारी सीएल मीना ने बताया कि घायल श्रमिकों को गंभीर चोट नहीं है। दो श्रमिक को प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है। जबकि तीन का अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं, मलबे में किसी और के दबे होने की आशंका नहीं है। राहत बचाव दल मलबे को हटाने के काम में देर रात तक जुटी रही।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।