Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DDA से पीडब्ल्यूडी को मिली जमीन, जेल रोड नौ मीटर चौड़ा होगा; जाम की समस्या से मिलेगी निजात

    Updated: Thu, 14 Aug 2025 05:29 PM (IST)

    पूर्वी दिल्ली के हर्ष विहार कॉलोनी में जेल रोड पर जाम की समस्या जल्द दूर होगी। पीडब्ल्यूडी को डीडीए से नौ मीटर जमीन मिलने के बाद सड़क को 18 मीटर तक चौड़ा किया जाएगा। इस सड़क के चौड़ीकरण से हर्ष विहार और बैंक कॉलोनी समेत आसपास के लाखों निवासियों को फायदा होगा जो वजीराबाद से जुड़ते हैं। स्थानीय लोगों ने सांसद मनोज तिवारी से सड़क चौड़ीकरण की गुहार लगाई थी।

    Hero Image
    डीडीए से पीडब्ल्यूडी को मिली जमीन, जेल रोड नौ मीटर चौड़ा होगा।

    जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। हर्ष विहार कॉलोनी के जेल रोड पर ज्यादा दिन तक लोगों को जाम का सामना नहीं करना पड़ेगा। वर्षों पुरानी समस्या का जल्द समाधान होने वाला है। पीडब्ल्यूडी को डीडीए से नौ मीटर जमीन मिल गई है। जमीन के मिलने से पूरी रोड 18 मीटर चौड़ी हो जाएगी। इसके चौड़ा होने से हर्ष विहार, बैंक कालोनी समेत अन्य कालोनी में रहने वाले लाखों लोगों को फायदा होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेल रोड पर हर्ष विहार, बैंक कालोनी समेत कई कालोनियां हैं। जेल रोड कालोनियों का मुख्य रोड है। जो कालोनियों को वजीराबाद से जोड़ता है। जेल रोड पर जाम की समस्या वर्षों पुरानी है। यह रोड 18 मीटर चौड़ा है। कुछ जगह पर यह रोड संकरा होकर नौ मीटर हो जाता है। इस वजह से रोड पर दिनभर जाम लगा रहता है।

    चुनाव में सड़क का चौड़ीकरण मुद्दा बन चुका

    कई चुनाव में सड़क का चौड़ीकरण मुद्दा बन चुका है। यहां के स्थानीय लोगों ने सांसद मनोज तिवारी से गुहार लगाई थी कि सड़क का चौड़ीकरण करवाकर समस्या को दूर किया जाए। अब डीडीए ने पीडब्ल्यूडी को जमीन सौंप दी है तो स्थानीय लोग खुश हैं। स्थानीय लोगों का कहना है सड़क को चौड़ी करने के लिए उन्हें बहुत मेहनत करनी पड़ी।

    सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि हर्ष विहार और आसपास की कई कालोनी के लोगों को सड़क चौड़ी होने से बड़ी राहत मिलेगी। डीडीए ने रोड की चौड़ा करने के लिए जमीन दे दी है। पिछले वर्ष भाजपा द्वारा रात्रि प्रवास के दौरान बैंक कालोनी और आसपास के लोगों ने यह मामला उनके सामने उठाया था। बिना देरी किए उन्होंने इस मामले में अधिकारियों से बात की और जमीन आवंटित करवाई।

    यह भी पढ़ें- जन्माष्टमी पर रेलवे का बड़ा एलान, मथुरा, वाराणसी, झांसी के लिए चलेंगी विशेष ट्रेनें; देखें लिस्ट