50 करोड़ का लोन दिलाने का दिया लालच, पर ठग लिए 11 लाख रुपये; एक्शन में आई पुलिस
पश्चिमी दिल्ली के द्वारका में एक व्यवसायी को जालसाजों ने 11 लाख रुपये का चूना लगाया। आरोपियों ने फाइव स्टार होटलों में मीटिंग कर 50 करोड़ का लोन दिलाने का लालच दिया। पीड़ित से दस्तावेजों के नाम पर पैसे लिए और फिर गायब हो गए। आगे विस्तार से पढ़िए पूरी खबर।

जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली। द्वारका इलाके में एक कारोबारी से जालसाजों ने 11 लाख रुपए की ठगी को अंजाम दिया है। आरोपितों ने पीड़ित को फंसाने के लिए दिल्ली के बड़े फाइव स्टार होटलों में मीटिंग रखी थी और पीड़ित को 50 करोड़ रुपये का लोन दिलाने का झांसा दिया। आरोपी पैसे लेने के बाद फरार हो गए। पीड़ित की शिकायत पर द्वारका साइबर थाना पुलिस ने प्राथमिकी कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित कारोबारी मो सलीम अपने परिवार के साथ आनंद विहार, उत्तम नगर वेस्ट, द्वारका इलाके में रहता है। पुलिस को दिए बयान में उन्होंने बताया कि उत्तम नगर में उनकी कोट-पेंट बनाने की फैक्ट्री हैं। वह अपने कारोबार को बढ़ाना चाहते थे, इसलिए बैंक से लोन लेना चाहता था। इसी सिलसिले में पीड़ित के पड़ोस में रहने वाली शेफाली नाम की महिला ने उसकी मुलाकात समीर मिश्रा से कराईथी। समीर ने पीड़ित को लोन दिलाने की बात कहकर झांसे में ले लिया।
आरोपित ने बताया कि वह उन्हें 50 करोड़ तक का लोन दिला देगा, जिससे उसका काम बड़े स्तर पर शुरू हो जाएगा। पीड़ित उसके झांसे में आ गया। आरोपित ने पीड़ित को मीटिंग के लिए नई दिल्ली स्थित एक फाइव स्टार होटल में बुलाया। जहां उसकी बैंक कर्मचारी बताकर कई लोगों से मीटिंग कराई गई।
यह भी पढ़ें- Delhi Suicide Case: कमरे में इस हालत में मिली युवक की लाश, नहीं मिला सुसाइड नोट
इसके बाद दस्तावेज तैयार करने और अन्य खर्चो के नाम पर 11 लाख रुपए अपने अकाउंट में जमा करवा लिए। पैसे लेने के बाद आरोपित ने पीड़ित से बात करना बंद कर दिया और फिर गायब हो गया। आरोपित ने न तो पीड़ित को लोन दिलाया और न ही पैसे वापस दिए।
पीड़ित ने अपनी शिकायत में बताया कि पैसे मांगने पर वह जान से मारने और झूठे केस में फंसाने की धमकी देता है। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने मामले में 11 अगस्त को प्राथमिकी कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस टीम आरोपित की तलाश में छापेमारी कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।