Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Good News: दिल्ली से सटे राज्यों के लिए 17 रूटों पर चलेंगी 100 इलेक्ट्रिक बसें, धार्मिक स्थलों तक भी पहुंचाएंगी

    Updated: Fri, 06 Jun 2025 08:50 PM (IST)

    दिल्ली के परिवहन मंत्री डा. पंकज कुमार सिंह की अध्यक्षता में डीटीसी बोर्ड की बैठक हुई। बैठक में 100 इलेक्ट्रिक अंतरराज्यीय बसें चलाने का निर्णय लिया गया जो दिल्ली को पड़ोसी राज्यों और धार्मिक स्थलों से जोड़ेंगी। विज्ञापन से पांच करोड़ रुपये का राजस्व बढ़ाने की योजना भी बनाई गई।

    Hero Image
    परिवहन मंत्री डाॅ. पंकज कुमार सिंह ने दिल्ली परिवहन निगम की बोर्ड बैठक की अध्यक्षता की।

    राज्य ब्यूरो, जागरण . नई दिल्ली: परिवहन मंत्री डाॅ. पंकज कुमार सिंह ने शुक्रवार को दिल्ली परिवहन निगम की बोर्ड बैठक की अध्यक्षता की। सार्वजनिक परिवहन सेवा को और बेहतर बनाने के लिए फैसले लिए गए।

    बोर्ड ने मंत्री को अवगत कराया कि डीटीसी के तहत 100 टाइप-3 इलेक्ट्रिक अंतरराज्जीय बसें चलाई जाएंगी। दिल्ली से सटे राज्यों के लगभग 17 रूटों पर चलेंगी, जिनमें कई धार्मिक स्थल भी शामिल हैं। इनमें हरिद्वार, ऋषिकेश, वृंदावन इत्यादि प्रमुख रूप से शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विज्ञापन के जरिये 5 करोड़ की आय करने की योजना

    इसके अलावा बोर्ड ने डीटीसी की आमदनी बढ़ाने के लिए विज्ञापनों के जरिये नाॅन - फेयर रेवेन्यू को बढ़ाने की योजना भी रखी।

    इस प्रयास से डीटीसी को सालाना लगभग पांच करोड़ की आमदनी विज्ञापनों के जरिये संभावित है। साथ ही नई बसों के बेड़े में जुड़ने से विज्ञापनों के जरिये डीटीसी की आमदनी और बढ़ेगी।

    अंतरराज्यीय इलेक्ट्रिक बसें बेहतर कनेक्टिविटी देंगी: मंत्री

    मंत्री ने कहा कि यह पहल सरकार के "विकसित संकल्प पत्र" और "ग्रीन दिल्ली, क्लीन दिल्ली" विजन के अनुरूप है। इन बसों को डीटीसी के मौजूदा ड्राइवर ही चलाएंगे, जिससे कर्मचारियों का पूरा लाभ लिया जा सकेगा।

    ये अंतरराज्जीय इलेक्ट्रिक बसें दिल्ली को न सिर्फ बेहतर कनेक्टिविटी देंगी, बल्कि स्वच्छ वातावरण में भी योगदान करेंगी। साथ ही, विज्ञापनों से होने वाली आय डीटीसी को आर्थिक रूप से और मजबूत बनाएगी।

    यह भी पढ़ें: भलस्वा के बाद अब ओखला लैंडफिल पर खाली हुई जमीन पर लगेंगे बांस