Delhi News: अस्पताल में मास्क लगाकर कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे BJP विधायक, डॉक्टरों ने लगाया दुर्व्यवहार का आरोप
पश्चिमी दिल्ली के आचार्य भिक्षु अस्पताल में प्रशिक्षु चिकित्सक से बदसलूकी का आरोप लगा है। प्रशिक्षु चिकित्सकों ने भाजपा विधायक हरीश खुराना और उनके समर्थकों पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है जबकि विधायक ने आरोपों को निराधार बताया है। मोतीनगर पुलिस के अनुसार कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं हुई है। विधायक ने अस्पताल में अनियमितताओं की शिकायत मिलने पर औचक निरीक्षण की बात कही है।

जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली। मोतीनगर थाना क्षेत्र स्थित आचार्य भिक्षु अस्पताल में बृहस्पतिवार को इमरजेंसी में डयूटी पर तैनात एक प्रशिक्षु चिकित्सक के साथ बदसलूकी का आरोप लगा है। इस मामले में प्रशिक्षु चिकित्सकों ने अस्पताल प्रशासन को शिकायत देकर क्षेत्रीय भाजपा विधायक हरीश खुराना और उनके लोगों पर बदसलूकी करने का आरोप लगाया है।
उधर विधायक हरीश खुराना ने आरोपों को बेबुनियाद बताया है। यह पूरा प्रकरण इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। कुछ पोस्ट में चिकित्सक तो कुछ पोस्ट में विधायक इस पूरे प्रकरण पर अपना अपना पक्ष देते नजर आ रहे हैं। उधर मोतीनगर थाना पुलिस का कहना है कि इस मामले में कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। मामले को आपस में सुलझा लिया गया है।
जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार करीब 11:15 बजे इमरजेंसी में कुछ लोग एक बच्चे को दिखाने पहुंचे। आरोप है कि डयूटी पर तैनात प्रशिक्षु डाक्टर से जल्दी इलाज का वे दबाव देने लगे। इसपर वहां मौजूद चिकित्सकों ने उन्हें थोड़ा इंतजार करने के लिए कहा। आरोप है कि इस बार उन लोगों ने चिकित्सकों के साथ बदसलूकी शुरू कर दी।
यह भी आरोप है कि जिसमें से एक व्यक्ति ने खुद को स्थानीय विधायक बताते हुए बदसलूकी। उधर विधायक हरीश खुराना ने एक वीडियो जारी कर इस प्रकरण पर अपना पक्ष रखते हुए कहा कि उन्हें अस्पताल में चिकित्सकीय लापरवाही की शिकायत मिल रही थी। इसलिए वह मास्क लगाकर औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान कई अनियमितताएं मिलीं। किसी के साथ मारपीट नहीं की गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।