दिल्ली विधानसभा ने 'फांसी घर' का नाम बदलकर 'टिफिन रूम' किया, CM रेखा गुप्ता ने कही ये बातें
दिल्ली विधानसभा ने फांसी घर का नाम बदलकर टिफिन रूम कर दिया है। विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि पिछली आप सरकार का दावा गलत था। इस मामले की जांच के लिए समिति बनाई जाएगी और केजरीवाल के नाम वाली पट्टिका हटाई जाएगी। रिकॉर्ड के अनुसार यह स्थान वास्तव में एक टिफिन रूम था फांसी घर नहीं।

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा ने शुक्रवार को तथाकथित 'फांसी घर' का नाम बदलकर 'टिफिन रूम' कर दिया। इससे एक दिन पहले ही विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा था कि पिछली आप सरकार के दावे के अनुसार ऐसा कुछ नहीं है। गुप्ता ने बृहस्पतिवार को कहा था कि इस मामले को गहन जांच के लिए विशेषाधिकार समिति के पास भेजा जाएगा, जो पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित अन्य को तलब करेगी।
गुप्ता ने यह भी कहा कि यह निर्णय लिया गया है कि केजरीवाल और अन्य के नाम वाली आधारशिला पट्टिका को हटा दिया जाए। शुक्रवार को 'फांसी घर' का नाम बदलकर 'टिफिन रूम' कर दिया गया। उन्होंने कहा कि केजरीवाल के नाम वाली पट्टिका को भी समय आने पर हटा दिया जाएगा।
विधानसभा अध्यक्ष ने पहले सदन को बताया था कि जिस इमारत का जीर्णोद्धार और उद्घाटन 2022 में तत्कालीन मुख्यमंत्री केजरीवाल ने 'फांसी घर' के रूप में किया था, वह रिकॉर्ड के अनुसार वास्तव में एक 'टिफिन रूम' था। ऐसे दो कमरे हैं। विधानसभा परिसर का 1912 का नक्शा दिखाते हुए, उन्होंने बुधवार को कहा था कि ऐसा कोई दस्तावेज या सबूत नहीं है जो दर्शाता हो कि इस जगह का इस्तेमाल फांसी देने के लिए किया जाता था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।