IGI Airport: चॉकलेट के डिब्बों को खोला तो दंग रह गए पुलिस अफसर, अब जांच में खुलेंगे बड़े राज
दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर मादक पदार्थ तस्करी के दो मामले सामने आए हैं जिनमें गांजा और कोकेन की बड़ी खेप जब्त की गई। कस्टम विभाग द्वारा की गई जांच में जब्त किए गए मादक पदार्थों की कुल कीमत 100 करोड़ रुपये से अधिक आंकी गई है। कोकेन को चॉकलेट के डिब्बों में छुपाया गया था जबकि गांजा एक यात्री के ट्रॉली बैग से बरामद हुआ।

गौतम कुमार मिश्रा, नई दिल्ली। दिल्ली में आईजीआई एयरपोर्ट (IGI Airport) पर मादक पदार्थ तस्करी से जुड़े दो मामले लगातार सामने आए हैं। इनमें एक मामले में गांजा तो दूसरे मामले में कोकेन की बड़ी खेप बरामद हुई है।
वहीं, दोनों मामले को जोड़ दें तो बरामद मादक पदार्थ की कुल कीमत करीब 100 करोड़ से भी अधिक है। दोनों मामले में जांच में कस्टम विभाग जुटा है।
सुनहरे रंग के डिब्बे में चॉकलेट नहीं मिली सफेद काेकेन
छह अगस्त को दोहा से आई इंडिगो की उड़ान 6ई 1346 से एक यात्री उतरा। टर्मिनल-3 पर जब यात्री उतरा तो उसके पास एक हरे रंग का हैंडबैग था। सीमा शुल्क अधिकारियों ने संदेह के आधार पर यात्री को ग्रीन चैनल पर रोका और उनके सामान की एक्स-रे जांच की।
वहीं, जांच के दौरान हरे रंग के हैंडबैग में रखे फेरेरो रोशर चॉकलेट के आठ सुनहरे डिब्बों में 5469.5 ग्राम सफेद रंग का मादक पदार्थ पाया गया। प्रारंभिक डायग्नोस्टिक परीक्षण में यह पदार्थ कोकेन पाया गया। कस्टम अधिकारियों ने जब्त किए गए पदार्थ का अनुमानित मूल्य लगभग 82.04 करोड़ रुपये है।
19.86 करोड़ रुपये की गांजा बरामद
कोकेन बरामदगी से पूर्व दो अगस्त को बैंकाक से दिल्ली पहुंची एअर इंडिया की उड़ान संख्या 2333 से टर्मिनल-3 पर पहुंचे एक भारतीय यात्री के खिलाफ प्रोफाइलिंग के आधार पर कार्रवाई की गई। यात्री को ग्रीन चैनल पर रोका गया और उसके सामान की एक्स-रे जांच के साथ-साथ व्यक्तिगत तलाशी ली गई।
यह भी पढ़ें- दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़े दो तस्कर, लाखों कीमत की चरस देख उड़े अफसरों के होश
वहीं, जांच के दौरान, यात्री के ट्रॉली बैग में 20 सफेद और काले रंग की पॉलिथीन पाउच में हरे रंग का मादक पदार्थ मिला, जो संदिग्ध रूप से गांजा प्रतीत हुआ। इसका वजन करीब 20 किलो पाया गया। इसकी अनुमानित कीमत लगभग 19.86 करोड़ रुपये आंकी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।