Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Delhi Murder Case: युवक की हत्या के बाद लडकी के कपड़े पहनाकर पिता ने ही कराया था बेटे को फरार

    By Edited By:
    Updated: Tue, 25 Aug 2020 11:06 AM (IST)

    समयपुर बादली इलाके के सिरसपुर में नाली के विवाद को लेकर हुई युवक की हत्या में अब उसके पिता व मौसेरे भाई की संलिप्तता सामने आई है। ...और पढ़ें

    Delhi Murder Case: युवक की हत्या के बाद लडकी के कपड़े पहनाकर पिता ने ही कराया था बेटे को फरार

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। बाहरी दिल्ली के समयपुर बादली इलाके के सिरसपुर में नाली के विवाद को लेकर हुई युवक की हत्या में अब उसके पिता व मौसेरे भाई की संलिप्तता सामने आई है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि नाबालिग के पिता ने हत्या की न केवल साजिश रची थी, बल्कि वारदात के बाद बेटे को लड़की के कपड़े पहनाकर फरार भी कराया था। आरोपित के मौसरे भाई ने उसे पिस्टल मुहैया कराई थी। ऐसे में अब पुलिस दोनों की तलाश में जुट गई है। मामले में पुलिस आरोपित नाबालिग को पहले ही पकड़ चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिली जानकारी के अनुसार रोहित राणा परिवार के साथ सिरसुपर गांव में रहते थे। उनका शव 18 अगस्त की सुबह सिरसपुर स्थित रेलवे फाटक के पास मिला था। इस मामले में पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या की धाराओं में मामला दर्ज किया था। युवक की गोली मारकर हत्या की गई थी। पुलिस को तब जांच में पता चला था कि आरोपित नाबालिग का परिवार मकान बना रहा था और घर की नाली को लेकर उनका रोहित के परिवार से विवाद हुआ था। मृतक को आखिरी बार नाबालिग के साथ ही देखा गया था, ऐसे में पुलिस ने आरोपित को दबोच लिया था।

    वहीं, अब इस मामले में जांच के दौरान यह तथ्य सामने आया है कि आरोपित नाबालिग के पिता ने ही बदला लेने के लिए रोहित की हत्या की साजिश रची थी और नाबालिग होने के चलते बेटे को इसके लिए तैयार किया था। ऐसे में वारदात की रात जब रोहित बाइक से घूमने के लिए सिरसपुर रेलवे फाटक पर पहुंचे तो उनके सिर में तीन गोलियां मार हत्या कर दी गई थी। वारदात के बाद नाबालिग घर आ गया था, जहां पिता ने उसे लड़की के कपड़े पहनाकर अपने रिश्तेदार के घर भेज दिया था।

    Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो