'दिल्ली में हर योजना का मिलेगा लाभ... BJP की सरकार बनी तो पहली बैठक में होंगी लागू'; बिधूड़ी का AAP पर हमला
Delhi Chunav 2025 दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनते ही पहली कैबिनेट बैठक में सभी योजनाओं को लागू किया जाएगा। सांसद रामवीर बिधूड़ी ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी की मुख्यमंत्री आतिशी को दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना लागू करनी चाहिए। आगे विस्तार से पढ़िए आखिर उन्होंने और क्या-क्या कहा है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद रामवीर बिधूड़ी ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी की मुख्यमंत्री आतिशी को दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना लागू करनी चाहिए। इससे पहले भी अरविंद केजरीवाल की सरकार ने दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास योजना लागू नहीं की थी, जिससे लाखों लोगों को परेशानी हो रही थी।
मुझे उम्मीद है बीजेपी की सरकार बनेगी
उन्होंने कहा कि दिल्ली के गरीब लोगों को पक्के मकान मिल गए हैं। बिधूड़ी ने बताया कि केंद्र सरकार अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखती रही कि जगह-जगह पीडब्ल्यूडी (PWD) या दिल्ली सरकार द्वारा तोड़ी गई झुग्गियों को उन फ्लैट्स में शिफ्ट कर बसाया जा सकता है। उन्होंने कहा मुझे उम्मीद है कि बीजेपी की सरकार बनेगी।
पहली बैठक में लागू होंगी सभी योजनाएं
बीजेपी के सांसद रामवीर बिधूड़ी ने कहा कि दिल्ली में जैसे ही बीजेपी की दिल्ली सरकार बनेगी और पहली कैबिनेट बैठक होगी तो सभी योजनाएं लागू होंगी।
दिल्ली में पांच फरवरी को होगी वोटिंग
दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए पांच फरवरी को वोटिंग होगी। इसके बाद आठ फरवरी को चुनाव का रिजल्ट आएगा। वहीं, चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने तैयारियां तेज कर दी हैं।
आप ने मैदान में उतारे अपने सभी उम्मीदवार
बता दें कि आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली की सभी 70 विधानसभाओं में अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं। वहीं, बीजेपी ने भी अपने 58 प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। कांग्रेस भी अभी तक अपने 48 उम्मीदवारों को मैदान में उतार चुकी है।
यह भी पढ़ें- Delhi Chunav 2025: 'गोल्ड की चेन' तक बांट रही बीजेपी, केजरीवाल का दावा; बोले बिकाऊ नहीं दिल्ली की जनता
बीजेपी और कांग्रेस की अंतिम सूची का इंतजार
हालांकि, अभी कांग्रेस और बीजेपी की अंतिम सूची का इंतजार किया जा रहा है। बीजेपी और कांग्रेस जल्द ही अपने बचे बचे हुए प्रत्याशियों की सूची जारी कर सकती है।
यह भी पढ़ें- दिल्ली के 400 स्कूलों में बम की अफवाह फैलाने वाला छात्र गिरफ्तार, सामने आया अफजल गुरु कनेक्शन!
आतिशी ने दाखिल किया अपना नामांकन
उधर, सीएम आतिशी ने आज मंगलवार को आप के टिकट पर कालकाजी सीट से नामांकन दाखिल कर दिया है। कांग्रेस की अलका लांबा ने भी अपना नामांकन दाखिल कर दिया है।
यह भी पढे़ं- एक अंदाज ये भी... अलका लांबा ने नामांकन दाखिल कर CM आतिशी पर कसा तंज; बोलीं- मैं नहीं चाहती लोग परेशान हों
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।