Delhi Chunav 2025: 'गोल्ड की चेन' तक बांट रही बीजेपी, केजरीवाल का दावा; बोले बिकाऊ नहीं दिल्ली की जनता
Delhi Chunav 2025 पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बीजेपी अब गाली-गलौज वाली पार्टी हो गई है। केजरीवाल ने कहा कि यह चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के बीच जुगलबंदी का खुलासा करेगा। उधर बीजेपी के वरिष्ठ नेता व पार्टी के आईटी प्रमुख अमित मालवीय ने कटाक्ष करते हुए टिप्पणी की है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने बीजेपी अब गाली-गलौज वाली पार्टी हो गई है।
केजरीवाल बोले- दिल्ली वाले बिकाऊ नहीं
आम आदमी पार्टी के ऑफिशियल अकाउंट पर एक पोस्ट डाली गई, जिसमें बीजेपी को लेकर लिखा गया है। पोस्ट में लिखा गया कि "गाली गलौज पार्टी वाले खुलेआम कह रहे हैं, “अरे, हम तो पैसे फेंककर दिल्ली की जनता को खरीद लेंगे।” दिल्ली वालों, इनको बता दो कि दिल्ली वाले बिकाऊ नहीं हैं।"
यह भी पढे़ं- Delhi Chunav 2025: 'राहुल गांधी पर एक लाइन बोली तो BJP को क्यों हुई तकलीफ?', एक्स पर भिड़े केजरीवाल और मालवीय
बीजेपी पर कई गंभीर आरोप लगाए
केजरीवाल ने बीजेपी पर कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी दिल्ली के रोगों को कैश, जूते, साड़ी और सोने की चेन तक बांट रही है।
यह भी पढ़ें- Delhi Election 2025: चुनाव से पहले भाजपा को झटका, कद्दावर नेता ने थामा AAP का दामन
बीजेपी और कांग्रेस के बीच 'जुगलबंदी' का होगा खुलासा
केजरीवाल ने कहा कि यह चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के बीच 'जुगलबंदी' का खुलासा करेगा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने मुझे गाली दी, लेकिन मैं उनकी टिप्पणी पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा। केजरीवाल ने कहा कांग्रेस अपनी पार्टी को बचाने की कोशिश कर रही है, लेकिन मैं देश को बचाने की कोशिश कर रहा हूं।
गाली गलौज पार्टी वाले खुलेआम कह रहे हैं - “अरे, हम तो पैसे फेंक कर दिल्ली की जनता को ख़रीद लेंगे।” ….. दिल्ली वालों, इनको बता दो कि दिल्ली वाले बिकाऊ नहीं हैं। @ArvindKejriwal LIVE https://t.co/WXD2c4wvcZ
— AAP (@AamAadmiParty) January 14, 2025
उधर, भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता व पार्टी के आईटी प्रमुख अमित मालवीय ने कटाक्ष करते हुए टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि देश की चिंता बाद में करना, पहले अपनी नई दिल्ली सीट ही बचा लो।
गाली गलौज पार्टी ने चुनाव से पहले ही हथियार डाले‼️
👉BJP ने 10,000/व्यक्ति बाँटने के लिए भेजे लेकिन BJP उम्मीदवार उसमें भी 9,000 खा गए
👉कंबल, चादर, जूते बाँटने को दिए तो उसमें भी कुछ कॉलोनियों में ही बाँटे
👉अब ये सोने की चेन बांट रहे हैं वो भी सभी को नहीं दे रहे
इसलिए जनता… pic.twitter.com/zhWBcUN6Es
— AAP (@AamAadmiParty) January 14, 2025
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।