Delhi Chunav 2025: 'राहुल गांधी पर एक लाइन बोली तो BJP को क्यों हुई तकलीफ?', एक्स पर भिड़े केजरीवाल और मालवीय
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को भाजपा पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर दावा किया कि इस बार का दिल्ली चुनाव कांग्रेस और भाजपा के बीच चल रही जुगलबंदी से पर्दा हटा देगा। आप संयोजक ने भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय को जवाब दिया है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत तेज हो गई है। आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को भाजपा पर हमला बोला है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर दावा किया कि इस बार का दिल्ली चुनाव कांग्रेस और भाजपा के बीच चल रही जुगलबंदी से पर्दा हटा देगा।
आप संयोजक ने भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय एक पोस्ट के जवाब में कहा, "क्या बात है… मैंने राहुल गांधी जी पर एक ही लाइन बोली और जवाब बीजेपी वालों से आ रहा है। बीजेपी को देखिए कितनी तकलीफ हो रही है। शायद दिल्ली का ये चुनाव कांग्रेस और बीजेपी के बीच सालों से पर्दे के पीछे चल रही जुगलबंदी पर से पर्दा हटा देगा …।"
राहुल गांधी की लड़ाई कांग्रेस बचाने की है- केजरीवाल
इससे पहले, अरविंद केजरीवाल ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष की दिल्ली में हुई रैली को लेकर कहा था, "आज राहुल गांधी दिल्ली आए। उन्होंने मुझे बहुत गालियां दीं। पर मैं उनके बयानों पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा। उनकी लड़ाई कांग्रेस बचाने की है, मेरी लड़ाई देश बचाने की है।"
ये भी पढ़ें-
'उनकी लड़ाई कांग्रेस बचाने की और मेरी...', सीलमपुर में राहुल गांधी की रैली पर केजरीवाल का पलटवार
दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के इस बयान पर बीजेपी के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने उन पर हमला बोला है। उन्होंने एक्स पोस्ट कर कहा, ""देश की चिंता बाद में करना, अभी नई दिल्ली की सीट बचा लो।''
ये भी पढ़ें-
- Delhi Election: दिल्ली में AAP को कड़ी चुनौती देने के मूड में कांग्रेस, राहुल गांधी की रैली ने किया नेताओं का जोश हाई
- Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: दिल्ली चुनाव की तारीख का एलान, 5 को वोटिंग और 8 फरवरी को रिजल्ट
दिल्ली चुनाव में इस बार त्रिकोणीय है मुकाबला
दिल्ली चुनाव में इस बार सत्तारूढ़ दल आम आदमी पार्टी, विपक्षी दल भाजपा और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। इससे पहले, 2024 के लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने गठबंधन में चुनाव लड़ा था, लेकिन अब दिल्ली चुनाव को लेकर दोनों दलों के नेता एक-दूसरे पर कटाक्ष कर रहे हैं।
राहुल गांधी ने सोमवार (13 जनवरी) को सीलमपुर में एक रैली के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था, "केजरीवाल ने दिल्ली को साफ करने, भ्रष्टाचार को खत्म करने और राष्ट्रीय राजधानी को पेरिस बनाने का वादा किया था, लेकिन उस वादे का क्या हुआ? प्रदूषण के कारण कोई बाहर घूम नहीं सकता और महंगाई बढ़ रही है।"
5 फरवरी को होगी वोटिंग
उल्लेखनीय है कि दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों पर पांच फरवरी को मतदान होगा और मतों की गणना आठ फरवरी को होगी। इसी दिन चुनाव के नतीजे आएंगे।
इस चुनाव में आईएनडीआईए गठबंधन के दोनों दल (कांग्रेस और आप) एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। दोनों दलों के नेता एक दूसरे पर कटाक्ष करने के साथ चुनाव जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।