'उनकी लड़ाई कांग्रेस बचाने की और मेरी...', सीलमपुर में राहुल गांधी की रैली पर केजरीवाल का पलटवार
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को सीलमपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित किया। इस पर केजरीवाल ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि आज राहुल गांधी दिल्ली आए। उन्होंने मुझे बहुत गालियां दीं पर मैं उनके बयानों पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा। उन्होंने कहा कि उनकी लड़ाई कांग्रेस बचाने की है और मेरी लड़ाई देश बचाने की है।

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी ने सोमवार को दिल्ली में चुनावी सभा कर जहां अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर तीखे हमले बोले। वहीं आप संयोजक केजरीवाल राहुल गांधी पर हमला करने से बचते दिखे।
केजरीवाल ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि आज राहुल गांधी दिल्ली आए। उन्होंने मुझे बहुत गालियां दीं, पर मैं उनके बयानों पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा। उन्होंने कहा कि उनकी लड़ाई कांग्रेस बचाने की है और मेरी लड़ाई देश बचाने की है।
केजरीवाल को राहुल ने आरक्षण विरोधी करार दिया
राहुल गांधी ने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाने साधा। उन्होंने केजरीवाल को न केवल दलित एवं आरक्षण विरोधी करार दिया बल्कि आरक्षण के खिलाफ भी बताया। उन्होंने कहा कि केजरीवाल अडानी- अंबानी जैसे पूंजीपतियों और कारपोरेट घरानों को लेकर भी कभी कुछ नहीं बोलते। उन्होंने केजरीवाल को आरक्षण की सीमा बढ़ाने और जाति जनगणना के विषय पर अपना रूख स्पष्ट करने की भी चुनौती दी।
उन्होंने कहा कि अगर दिल्ली में कांग्रेस की सरकार आई तो हम जाति जनगणना जरूर कराएंगे। केंद्र में हमारी सरकार आई तो हम राष्ट्रीय स्तर पर भी जाति जनगणना करेंगे।
केजरीवाल अडानी के खिलाफ एक शब्द नहीं बोलते: राहुल
रैली में आए कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, "इस देश में गरीब लोगों की कोई भागीदारी नहीं है। मोदी जी और केजरीवाल दोनों ने महंगाई घटाने का वादा किया था लेकिन यह लगातार बढ़ रही है। अमीर लोग और अमीर हो रहे हैं जबकि गरीब लोग और गरीब हो रहे हैं। अडानी और अंबानी जैसे कुछ अरबपति देश को कंट्रोल कर रहे हैं। क्या आपने कभी मोदी जी और केजरीवाल को उनके खिलाफ बोलते देखा? एक शब्द नहीं बोलते हैं। लेकिन कांग्रेस अरबपतियों का देश नहीं चाहती।"
आरएसएस के लोग संविधान को खत्म कर देंगे: राहुल
कांग्रेस नेता ने कहा कि किसी भी जाति और धर्म के व्यक्ति के खिलाफ हिंसा होगी तो वह उस व्यक्ति के साथ खड़े होंगे। उन्होंने आरोप लगाया, "आजकल भाजपा और आरएसएस के लोग संविधान को खत्म करने में लगे हैं। वे नफरत फैलाते हैं और एक भाई को दूसरे भाई से लड़ाते हैं, लोगों को डराते हैं।"
भागीदारी की बात सिर्फ कांग्रेस करेगी: राहुल
अपने 20 मिनट के संबोधन में कांग्रेस नेता ने कहा, "जब मैं जाति जनगणना की बात करता हूं तो नरेंद्र मोदी जी और केजरीवाल के मुंह से एक शब्द नहीं निकलता। दोनों चाहते हैं कि पिछड़े वर्ग, दलित, आदिवासी और अल्पसंख्यकों को भागीदारी नहीं मिले।" उन्होंने दावा किया, "लंबे-लंबे भाषण करेंगे, मोदी जी भी करेंगे और केजरीवाल भी करेंगे। लेकिन जब भागीदारी देने की बात आएगी तो सिर्फ कांग्रेस करेगी।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।