Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक अंदाज ये भी... अलका लांबा ने नामांकन दाखिल कर CM आतिशी पर कसा तंज; बोलीं- मैं नहीं चाहती लोग परेशान हों

    Updated: Tue, 14 Jan 2025 02:30 PM (IST)

    कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा ने आज मंगलवार को दिल्ली की कालकाजी विधानसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। उन्होंने बिना किसी जुलूस या रोड शो के अपने वकीलों की टीम के साथ एक गाड़ी में नामांकन किया। उनका कहना है कि वह नहीं चाहतीं कि कालकाजी की जनता को किसी तरह की परेशानी का सामना करना पड़े। आगे पढ़िए उन्होंने और क्या कहा है।

    Hero Image
    कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा ने कालकाजी सीट से नामांकन दाखिल किया। जागरण फोटो

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली में कालकाजी विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा ने आज मंगलवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस मौके पर वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक सुभाष चोपड़ा भी मौजूद रहे। 

    अलका लांबा ने किया चुनाव कार्यालय का उद्घाटन

    अलका लांबा ने आज अपने चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के बाद बेहद सादगी भरे अंदाज में अपना नामांकन दाखिल किया। कालकाजी की जनता को रोड शो या जुलूस की वजह से भारी जाम का सामना न करना पड़े और लोगों के रोजमर्रा के कामों में कोई खलल न पड़े, इसलिए अलका लांबा अपने वकीलों की टीम के साथ एक गाड़ी में नामांकन करने पहुंची।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आतिशी की तरह नहीं पहुंची अलका लांबा

    गौरतलब है कल सीएम आतिशी के नामांकन जुलूस की वजह से कालकाजी इलाके में भारी जाम लगा और लोग परेशान हुए। इस जाम में एंबुलेंस तक फंसी रही और आतिशी कल नामांकन दाखिल नहीं कर पाई।

    मैं नहीं चाहती कालकाजी के लोग परेशान हों

    अलका लांबा ने कल ही यह कह दिया था कि वह बिना किसी जुलूस या रोड शो के अपने गाड़ी में नामांकन करने जाएंगी। क्योंकि वह नहीं चाहती कि कालकाजी की जनता को किसी तरह की परेशानी का सामना करना पड़े।

    comedy show banner
    comedy show banner