Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोरा फतेही से नहीं बनी बात तो जैकलीन के करीब आया सुकेश, दोनों करने वाले थे शादी; जानते थे सलमान-अक्षय

    By GeetarjunEdited By:
    Updated: Thu, 15 Sep 2022 06:26 PM (IST)

    Delhi Police interrogate Jacqueline Fernandez Nora Fatehi तिहाड़ जेल में बंद रैन बैक्सी के पूर्व प्रमोटर सिंह बंधुओं को जमानत दिलाने के बहाने उनकी पत्नियों से 200 करोड़ से अधिक ठगी करने वाले महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने फिल्म अभिनेत्री नोरा फतेही और जैकलीन फर्नांडीज की भी मुश्किलें बढा दी हैं।

    Hero Image
    नोरा फतेही से नहीं बनी बात तो जैकलीन के करीब आया सुकेश

    नई दिल्ली [राकेश कुमार सिंह]। तिहाड़ जेल में बंद रैन बैक्सी के पूर्व प्रमोटर सिंह बंधुओं को जमानत दिलाने के बहाने उनकी पत्नियों से 200 करोड़ से अधिक ठगी करने वाले महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने फिल्म अभिनेत्री नोरा फतेही और जैकलीन फर्नांडीज की भी मुश्किलें बढा दी हैं। दोनों अभिनेत्रियों पर पैसे लुटाने के दौरान पहले उन्हें पता नहीं था कि सुकेश आपराधिक छवि का व्यक्ति है। लेकिन जब उन्हें हकीकत का पता चला तब उन्होंने उससे किनारा कर लिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सबसे पहले सुकेश ने नोरा के जीजा के माध्यम से उन्हें फाइव सीरिज वाली बीएमडब्ल्यू कार, बैग और मोबाइल आदि उपहार भेंटकर दोस्ती गांठने की कोशिश की। किसी माध्यम से नोरा को जल्द ही सुकेश के कारनामे का पता लग जाने पर उन्होंने उससे दोस्ती खत्म कर ली थी।

    ये भी पढ़ें- Delhi University Admission: दिल्ली यूनिवर्सिटी का बड़ा फैसला, दाखिले के लिए छात्राओं को कटऑफ में अब नहीं मिलेगी छूट

    नोरा से नहीं हो पाई दोस्ती तो जैकलीन के आया करीब

    नोरा से दोस्ती करने में असफल होने पर सुकेश ने जब जैकलीन पर पैसे लुटाना शुरू कर दिया तब वह इसके झांसे में आ गई थी। सुकेश को ऊंची राजनीतिक पहुंच और पैसे वाला व्यक्ति समझकर प्रभावित होकर जैकलीन ने उससे शादी करने का प्रस्ताव देकर दोस्ती कर ली थी।

    शादी करने का बना लिया था मन, सलमान-अक्षय को बताई थी बात

    दोस्ती से खुश होकर जैकलीन ने अभिनेता सलमान खान और अक्षय कुमार से सुकेश से शादी करने की बात साझा की थी। कुछ समय बाद जैकलीन को भी सुकेश के कारनामे के बारे में पता चलने पर उन्होंने उससे दोस्ती तोड़ ली थी।

    ये भी पढ़ें- Delhi Police Tweet: दिल्ली पुलिस ने ट्वीट किया मजेदार वीडियो, बताया क्यों जरूरी है हेलमेट पहनना?

    सुकेश के शादीशुदा होने से अनजान थीं जैकलीन

    दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा द्वारा दोनों अभिनेत्रियों से पूछताछ में यह बात सामने आई है। पूछताछ में जैकलीन ने बताया है कि उन्हें पता नहीं था कि सुकेश पहले से शादीशुदा है। अभिनेत्री लीना मारिया पाल के साथ भी वह लिव इन रिलेशन में रहता है। इसलिए उन्होंने उससे शादी के लिए दोस्ती की थी।

    परिवार को गिफ्ट कीं महंगी गाड़ियां

    दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि जैकलीन के बहरीन में रहने वाले पिता को सुकेश ने 2020 में 2013 मॉडल की पुरानी पोर्शे कार और मां को पुरानी बीएमडब्ल्यू कार, यूएस के नार्थ कैरोलीना में रहने वाली बहन को भी पुरानी बीएमडब्ल्यू कार और जैकलीन को नई मिनी कूपर कार दी थी।

    ये भी पढ़ें- Gurugram: न्यूड फोटो वायरल करने की धमकी देकर 11वीं की छात्रा से दुष्कर्म, तंग आकर पीड़िता ने पापा को बताई आपबीती

    पिंकी के माध्यम से जैकलीन से साधा संपर्क

    पुलिस का कहना है कि सुकेश ने मुंबई की रहने वाली अपनी एजेंट पिंकी ईरानी के माध्यम से नोरा और जैकलीन से संपर्क साधा था। पिंकी, जैकलीन के मेकअप आर्टिस्ट शान मुथाथिल के माध्यम से उनके संपर्क में आई थी। दोनों अभिनेत्रियों को जितने भी उपहार और पैसे दिए गए, वे सभी पिंकी ईरानी के माध्यम से दिए गए।

    ...जब जैकलीन को सुकेश के बारे में पता चलीं बातें

    जैकलीन पर करोड़ों लुटाने पर उनकी हेयर ड्रेसर ने जब पिछले साल जैकलीन को यह बताया कि सुकेश आपराधिक छवि का व्यक्ति है। इंटरनेट मीडिया पर उसके बारे में काफी जानकारी उपलब्ध है। कुछ पत्रिका में छपी खबरों को भी दिखाया तब जैकलीन ने पिंकी से संपर्क कर सुकेश के बारे में हकीकत जानने की कोशिश की थी।

    पिंकी ने सुकेश का लिया पक्ष

    पिंकी ने सारे आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा था कि राजनीतिक दुश्मनी के कारण सुकेश को निशाना बनाया जा रहा है, उन्हें बदनाम किया जा रहा है। हालांकि पिंकी की सफाई पर जैकलीन को यकीन नहीं हुआ था और उन्होंने सुकेश से दूरियां बना ली थीं।

    जैकलीन और सुकेश की फोन पर होती थी बात

    पुलिस का कहना है कि पिछले साल चेन्नई में रहने वाले रिश्तेदार के बीमार होने पर सुकेश जब उनसे मिलने गया था, तब जैकलीन वहां पहली बार सुकेश से मिलने आई थीं। अन्यथा मोबाइल पर ही दोनों की बातचीत होती रही।

    सुकेश ने पिंकी को किया करोड़ों देने का वादा

    2020 में सुकेश ने पिंकी से कहा था कि अगर वह जैकलीन से उसका परिचय करा देगी, तब वह उसे दो करोड़ रुपये देगा। आपराधिक छवि के बारे में पता चलने पर जब दोस्ती टूट गई तब, सुकेश ने पिंकी से समझौता करा देने पर उसे 10 करोड़ देने का वादा किया था।

    50 सवालों के जवाब लिखित में और 75 सवाल मौखिक पूछे

    पुलिस का कहना है कि जैकलीन से करीब 50 सवालों के जवाब लिखित में लिए गए और करीब 75 सवाल मौखिक पूछे गए। पिंकी और जैकलीन को आमने सामने बैठाकर पूछताछ करने पर दोनों एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाती रहीं। दोनों के बीच कई बार बहस हुई, तब जांच अधिकारियों ने उन्हें शांत करवाया।

    पुलिस का कहना है कि पिंकी इरानी सुकेश मामले की मुख्य कड़ी है, जिसके माध्यम से वह हर तरह के अवैध धंधे को अंजाम दे रहा था।