Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi University Admission: दिल्ली यूनिवर्सिटी का बड़ा फैसला, दाखिले के लिए छात्राओं को कटऑफ में अब नहीं मिलेगी छूट

    By GeetarjunEdited By:
    Updated: Thu, 15 Sep 2022 05:11 PM (IST)

    Delhi University Admission Girls Students Cut Off दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक स्तर के विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। ये प्रक्रिया तीन अक्टूबर को समाप्त होगी। डीयू को कुल 70 हजार सीटों पर अभी तक 50 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हो चुके हैं।

    Hero Image
    दिल्ली यूनिवर्सिटी में दाखिले के लिए छात्राओं को कटऑफ में अब नहीं मिलेगी छूट।

    नई दिल्ली [रीतिका मिश्रा]। दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University, DU) में स्नातक स्तर के विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। ये प्रक्रिया तीन अक्टूबर को समाप्त होगी। इस बीच डीयू को कुल 70 हजार सीटों पर अभी तक 50 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हो चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीयू प्रशासन के मुताबिक पंजीकरण आकंड़ा बढ़ने की संभावना है। उन्हें ये आंकड़ा छह लाख से अधिक जाने की उम्मीद है। मंगलवार तक लगभग 34 हजार छात्रों ने पंजीकरण कराया था।

    ये भी पढ़ें- Gurugram: न्यूड फोटो वायरल करने की धमकी देकर 11वीं की छात्रा से दुष्कर्म, तंग आकर पीड़िता ने पापा को बताई आपबीती

    CUET स्कोर से होंगे दाखिले

    वहीं, डीयू ने अपने दाखिलों (DU Admission) को लेकर यह भी स्पष्ट किया कि उच्च शिक्षा में छात्राओं को आगे बढ़ावा देने के लिए डीयू से संबंधित जो 20 कालेज दाखिले को लेकर कटऑफ में छात्राओं को विशेष छूट देते थे लेकिन इस सत्र से कटऑफ की जगह सीयूईटी (CUET) स्कोर से दाखिले होने के कारण इस व्यवस्था को खत्म कर दिया गया है।

    छात्र-छात्राओं की संख्या में बना है संतुलन

    इसके साथ ही डीयू की ओर से ये भी तर्क दिया गया कि छात्राओं की संख्या छात्रों के अनुपात में अधिक है और छात्राओं के लिए अलग से भी कई कालेज हैं। इस तरह से छात्र-छात्राओं की संख्या के बीच संतुलन बना हुआ है। इस कारण से इस व्यवस्था को जारी रखने का कोई औचित्य नहीं है।

    ये भी पढ़ें- Hapur Factory IT Raid: हापुड़ की फैक्टरी में इनकम टैक्स की रेड, पकड़ी गई डेढ़ करोड़ की टैक्सी चोरी

    साथ ही डीयू के अलग-अलग कालेजों द्वारा अपनी मेरिट सूची जारी करने की व्यवस्था भी खत्म है चूंकि डीयू सभी पाठ्यक्रमों का कार्यक्रम समूह के आधार पर केंद्रीकृत मेरिट सूची जारी करेगा।

    डीयू जारी करेगा एक मेरिट लिस्ट

    अब शैक्षणिक सत्र 2022-23 से दाखिले के लिए सीयूइटी के स्कोर के आधार पर डीयू एक मेरिट सूची जारी करेगा और इसी के आधार पर आवेदन करने वाले छात्रों को दाखिला मिलेगा। अभी तक कुछ कालेजों में छात्राओं को दाखिले के लिए कटऑफ में एक प्रतिशत की छूट मिलती थी।

    छात्राओं को मिलती थी छूट

    पांच साल पहले तक ये छूट दो से पांच प्रतिशत तक मिलती थी। जिसे बाद में घटाकर दो प्रतिशत और फिर एक प्रतिशत कर दिया गया। यानी अगर किसी कालेज में कटऑफ 99 प्रतिशत होती तो छात्राओं को इसमें एक प्रतिशत की छूट मिल जाती। इससे छात्राओं का कटऑफ 98 प्रतिशत हो जाता।

    इन कालेजों में मिलती थी छात्राओं को कटऑफ में छूट-

    • आत्माराम सनातन धर्म कालेज
    • दीन दयाल उपाध्याय कालेज
    • डा. भीम राव आंबेडकर कालेज
    • दयाल सिंह कालेज (ईवनिंग)
    • मोतीलाल नेहरू कालेज
    • पीजीडीएवी कालेज
    • राजधानी कालेज
    • रामलाल आनंद कालेज
    • रामानुजन कालेज
    • रामजस कालेज
    • सत्यवती कालेज
    • शहीद भगत सिंह ईवनिंग कालेज
    • शिवाजी कालेज
    • श्री अरबिंदो कालेज
    • श्री वेंकटेश्वर कालेज
    • जाकिर हुसैन दिल्ली कालेज (ईवनिंग)
    • जाकिर हुसैन दिल्ली कालेज (मार्निंग)