Delhi Police Tweet: भगवान भी उनकी सहायता करते हैं जो हेलमेट पहनता है; पुलिस ने सुरक्षा के लिए वीडियो ट्वीट कर किया जागरूक
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस अक्सर सोशल मीडिया के जरिए लोगों को यातायात नियमों को लेकर जागरूक करती रहती है। कभी फनी कभी मीम तो कभी डराने वाले वीडियो ट्विटर पर डालकर कैप्शन के जरिए लोगों को सचेत करती है।

नई दिल्ली, जागरण डिजिटल डेस्क। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस अक्सर सोशल मीडिया के जरिए लोगों को यातायात नियमों को लेकर जागरूक करती रहती है। कभी फनी, कभी मीम तो कभी डराने वाले वीडियो ट्विटर पर डालकर कैप्शन के जरिए लोगों को सचेत करती है। बृहस्पतिवार को भी दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने वीडियो ट्वीट कर लोगों को हेलमेट पहनने की अपील की है।
God helps those who wear helmet !#RoadSafety#DelhiPoliceCares pic.twitter.com/H2BiF21DDD
— Delhi Police (@DelhiPolice) September 15, 2022
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एक खतरनाक और मजेदार वीडियो ट्वीट किया है जिसमें एक युवक बाइक पर जाते समय पोल से टकरा जाता है। युवक बाइक से दूर गिरता है। जब वह उठ ही रहा होता है, तो पोल भी उसके गिर जाता है, जो उसके सिर से टकराता है।
ये भी पढ़ें- Delhi University Admission: दिल्ली यूनिवर्सिटी का बड़ा फैसला, दाखिले के लिए छात्राओं को कटऑफ में अब नहीं मिलेगी छूट
पुलिस ने दिया ये कैप्शन
हालांकि युवक सुरक्षित बच जाता है। युवक हेलमेट पहना हुआ होता है, जिस कारण उसे कुछ नहीं होता है। पुलिस ने वीडियो ट्वीट कर कैप्शन दिया, "भगवान भी उनकी सहायता करते हैं, जो हेलमेट पहनते हैं।"
हेलमेट पहनने से बच सकती है जिंदगी
पुलिस वीडियो के जरिए लोगों को हेलमेट पहनने के लिए जागरूक करना चाह रही है, ताकि हेलमेट पहनने से आपकी जान बच सकती है। इससे पहले भी दिल्ली पुलिस ट्वीट के जरिए लोगों से यातायात नियमों का पालन करने के लिए कहती रही है।
ये भी पढ़ें- Gurugram: न्यूड फोटो वायरल करने की धमकी देकर 11वीं की छात्रा से दुष्कर्म, तंग आकर पीड़िता ने पापा को बताई आपबीती
एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान के खिलाड़ियों का वीडियो किया ट्वीट
हाल ही में हुए एशिया कप के फाइनल मैच में पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने श्रीलंका के खिलाड़ी का कैच छोड़ दिया था। वीडियो में देखा जा रहा है कि राजपक्षा हवाई शॉट खेलते हैं। उस कैच को पकड़ने के लिए दो पाकिस्तानी खिलाड़ी एक दूसरे से टकरा जाते हैं।
Ae Bhai, Zara Dekh Ke Chalo#RoadSafety #AsiaCup2022Final pic.twitter.com/gepAVvrO33
— Delhi Police (@DelhiPolice) September 12, 2022
उस समय दोनों एक दूसरे को आवाज नहीं देते हैं कि कैच किसका है? इसके चलते गलतफहमी हो जाती है। दोनों खिलाड़ियों के टकराने से गेंद बॉउंड्री पार जा गिरती है। इस वजह से बल्लेबाज आउट नहीं होता है और बदले में 6 रन भी मिल जाते हैं।
कैच छोड़ने के वीडियो को दिल्ली पुलिस ने भी सोशल मीडिया पर शेयर किया था। हालांकि, दिल्ली पुलिस ने कैच छोड़ने को ड्राइविंग से जोड़कर शेयर किया। इसके कैप्शन में दिल्ली पुलिस ने लिखा- ऐ भाई, जरा देख के चलो। इसका मतलब यह है कि सड़क पर वाहन चलाते समय देख कर ड्राइविंग करें। इससे आप सुरक्षित रह सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।