Money Laundering Case: जैक्लिन और नोरा के बाद इन हीरोइन का नंबर, पूछताछ के लिए जल्द समन भेज सकती है दिल्ली पुलिस
दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) अभिनेत्री जैक्लिन फर्नांडीज और नोरा फतेही से पूछताछ कर रही है। बृहस्पतिवार को नोरा उनके जीजा बॉबी और सुकेश की एजेंट पिंकी ईरानी से पूछताछ के बाद अब अन्य अभिनेत्रियों पर भी दिल्ली पुलिस की तलवार लटकी हुई है।

नई दिल्ली, जागरण डिजिटल डेस्क। 200 करोड़ से अधिक की ठगी करने के सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मामले में दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) अभिनेत्री जैक्लिन फर्नांडीज और नोरा फतेही से पूछताछ कर रही है। बृहस्पतिवार को नोरा, उनके जीजा बॉबी और सुकेश की एजेंट पिंकी ईरानी से पूछताछ के बाद अब अन्य अभिनेत्रियों पर भी दिल्ली पुलिस की तलवार लटकी हुई है।
बुधवार को दिल्ली पुलिस ने जैकलीन फर्नांडीज से पूछताछ की थी। अब EOW उन्हें दोबारा समन भेजकर पूछताछ के लिए फिर से बुला सकती है। सुकेश ने जैकलीन के मैनेजर प्रशांत को भी आठ लाख की बाइक दिलाई थी। पुलिस ने इसे जब्त कर लिया है।
पूछताछ के बाद बाहर निकलीं नोरा फतेही
ये भी पढ़ें- AAP विधायक अमानतुल्लाह खान गिरफ्तार, ACB ने कई ठिकानों पर की छापेमारी; मिला था 12 लाख कैश
इन्हें पूछताछ के लिए जल्द बुलाया जा सकता है
पुलिस सूत्रों की मानें तो सुकेश मामले में अभिनेत्री निकिता तंबोली, चाहत खन्ना, सोफिया सिंह और अरुषा पाटिल से भी जल्द पूछताछ की जा सकती है। इन्होंने सुकेश से मुलाकात की थी। जैक्लिन ने बुधवार को पूछताछ के दौरान खुद का बचाव करते हुए नोरा फतेही से जुड़ी कुछ बातें बताई थीं। जिन्हें स्पष्ट करने के लिए नोरा फतेही और अन्य दोनों से भी पूछताछ की गई।
ये भी पढ़ें- नोरा फतेही से नहीं बनी बात तो जैकलीन के करीब आया सुकेश, दोनों करने वाले थे शादी; जानते थे सलमान-अक्षय
परिवार को गिफ्ट कीं महंगी गाड़ियां
दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि जैकलीन के बहरीन में रहने वाले पिता को सुकेश ने 2020 में 2013 मॉडल की पुरानी पोर्शे कार और मां को पुरानी बीएमडब्ल्यू कार, यूएस के नार्थ कैरोलीना में रहने वाली बहन को भी पुरानी बीएमडब्ल्यू कार और जैकलीन को नई मिनी कूपर कार दी थी।
सुकेश ने नोरा के जीजा के जरिए ही उन्हें बीएमडब्ल्यू कार गिफ्ट की थी। जिसकी कीमत करीब 65 लाख रुपए ये। पूछताछ में नोरा ने बताया कि वह सुकेश से कभी नहीं मिली हैं। उसकी केवल व्हाट्सएप पर ही बात होती थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।