Delhi Crime: कार से 14 लाख रुपये का सोना लेकर भागे बदमाश, ठक-ठक गैंग ने कारोबारी को बनाया निशाना
पुरानी दिल्ली के कूचा महाजनी से खरीददारी करके निकले ज्वेलर्स को ठक-ठक गैंग ने अपना शिकार बनाया और कारोबारी का लगभग 14 लख रुपये का सोना लेकर फरार हो गया। कारोबारी कोडिया पुल के पास पहुंचकर पार्सल निकासी गेट के साथ में कार खड़ी कर दी और बेटे को लेने उतर गए। जब वापस आए तो देखा की कार में बैग नही है।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। पुलिस के तमाम दावों के बावजूद अलग-अलग तरह के वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश अपने मंसूबो को अंजाम देने में पीछे नहीं हटते हैं। ऐसा ही एक मामला पुरानी दिल्ली इलाके से फिर सामने आया है।
हसनपुर में ज्वेलरी का करते हैं कारोबार
कूचा महाजनी से खरीददारी करके निकले ज्वेलर्स को ठक-ठक गैंग ने अपना शिकार बनाया और कारोबारी का लगभग 14 लाख रुपये का सोना लेकर फरार हो गया। पीड़ित कारोबारी सुनील कुमार अग्रवाल ने बताया कि वह हसनपुर में ज्वेलरी का कारोबार करते हैं।
यहां 16 अक्टूबर को खरीददारी करने आए थे। देर रात में जब निकले, तो कोडिया पुल के पास पहुंचे तो पार्सल निकासी गेट के साथ में कार खड़ी कर दी और बेटे को लेने उतर गए। जब वापस आए तो देखा की कार में बैग नही है।
14 लाख रुपये का था सोना
जब चालक से पूछा तो उसने बताया कि उनके उतरते ही एक शख्स आया उसने ठक-ठक करके कहा कि कार के नीचे कुछ है आगे बढ़ा लो। कार को आगे बढ़ा ली, उसके बाद क्या हुआ पता नही। कारोबारी के अनुसार, बैग में 225 ग्राम सोने की ज्वैलरी थी, जिसकी कीमत 14 लाख है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।