युवती ने ठुकराया शादीशुदा युवक का प्यार तो छोटी बहन को किया बदनाम, फर्जी आईडी से पोस्ट की अश्लील फोटो-वीडियो
15 साल की नाबालिग लड़की की फर्जी इंस्टाग्राम प्रोफाइल बनाकर अश्लील पोस्ट वायरल करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। रोपी ने बताया कि उसका पीड़िता की बड़ी बहन के साथ एकतरफा प्रेम संबंध था। बहन ने आरोपी से शादी करने से इनकार कर दिया था। इसके बाद उसने बदला लेने के लिए ऐसा किया।

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। दो बच्चों के पिता ने एकतरफा प्यार में एक युवती से शादी का इजहार किया तो युवती ने उसकी मोहब्बत को ठुकरा दिया। युवक ने इंतकाम लेने के लिए युवती की नाबालिग बहन की इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर उसके आपत्तिजनक फोटो व वीडियो अपलोड कर दिए।
साइबर सेल ने आरोपी को दबोचा
उत्तर पूर्वी जिले के साइबर सेल ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान कबीर नगर निवासी फुरकान के रूप में हुई है। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल मोबाइल को भी बरामद कर लया है। जिला पुलिस उपायुक्त डॉ. जाय टिर्की ने बताया कि गत 29 मई एक महिला ने साइबर थाने में शिकायत दी थी।
आपत्तिजनक फोटो व वीडियो वायरल
शिकायत में बताया था कि उनकी 15 वर्षीय बेटी इंस्टाग्राम चालाती है। एक आईडी से उसे फॉलो किया गया। उसने उस आईडी को चेक किया तो उसपर उसके आपत्तिजनक फोटो व वीडियाे अपलोड थे। वहीं दोनों चीजे उसके परिचितों को भेजी हुई थीं।
पुलिस ने आईटी एक्ट, पॉक्सो की धारा में प्राथमिकी की। थानाध्यक्ष विजय कुमार के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल मोहित व अंकित की टीम बनाई गई। पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस के जरिये आरोपित को कबीर नगर से दबोच लिया। पुलिस को जांच में पता चला कि आरोपित शादीशुदा है और उसके दाे बच्चे हैं।
युवती से बदला लेने के लिए की हरकत
उसकी बहन के घर में एक युवती अपने परिवार के साथ किराये पर रहती है। युवक अक्सर परिवार से घर का किराया लेने के लिए जाता था। इस बीच वह परिवार के करीब आ गया। युवती से प्यार करने लगा। एक दिन उसने युवती से शादी का इजहार किया तो युवती ने उसे मना कर दिया। उसने युवती से बदला लेने की ठान ली। युवती की बहन की फर्जी आइडी बनाकर उसे बदनाम कर दिया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।