XE Variant: फिर बढ़े दिल्ली समेत कई राज्यों में कोविड 19 के मामले, केंद्र सरकार ने जताई चिंता
Omicron XE Variant कप्पा और ओमिक्रोन के वैरिएंट XE के संभावित खतरे के बीच रविवार से दिल्ली समेत समूचे भारत में कोरोना रोधी प्रिकाशन डोज लगनी शुरू हो जाएगा। इसके साथ केंद्र सरकार ने नए वैरिएंट को लेकर दिल्ली समेत अन्य राज्यों को भी सतर्कता बरतने के लिए कहा है।

नई दिल्ली/गुरुग्राम/फरीदाबाद/नोएडा/गाजियापाद, जागरण डिजिटल डेस्क। दिल्ली-एनसीआर समेत देशभर में रविवार से 18+ वालों को भी कोरोना रोधी प्रिकोशन डोज (सतर्कता डोज) यानी बूस्टर डोज लगनी शुरू हो गई है। यह राहत की बात है, क्योंकि गंभीर रूप से बीमार 60 साल से कम उम्र के लोग काफी दिनों से इस तरह की राहत की उम्मीद लगाए बैठे थे, उनकी मंशा केंद्र सरकार ने पूरी कर दी है। खासकर किडनी, लिवर और कैंसर समेत तमाम गंभीर बीमारियों से जूझ रहे लोग काफी दिनों से चाह रहे थे कि उन्हें भी बूस्टर डोज लगाई जाए, क्योंकि आज भी कोरोना से जान गंवाने लोग इन्हीं गंभीर बीमारियों से पीड़ित हैं। वहीं, गुजरात में ओमिक्रोन के XE वैरिएंट का केस आने के बाद लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है, क्योंकि यह कई अधिक संक्रमक है। इस बाबत केंद्र सरकार भी सक्रिय हो गई है, क्योंकि महाराष्ट्र और गुजरात में ओमिक्रोन के नए वैरिएंट के मामले आने शुरू हो गए हैं।
दिल्ली, गुरुग्राम और फरीदाबाद में बढ़े मामलों ने बढ़ाई चिंता
वहीं, देश की राजधानी के साथ-साथ एनसीआर के शहरों में भी कोरोना के मामलों में इजाफा हो रहा है। दिल्ली ही नहीं, बल्कि इससे सटे हरियाणा और यूपी के शहरों में भी कोरोना के मामले बढ़े हैं। खासतौर से दिल्ली के अलावा गुरुग्राम और फरीदाबाद में कोरोना के बढ़े केस केंद्र के साथ राज्य सरकार के लिए भी चिंता बढ़ाने वाले हैं। इस बीच दिल्ली में कोरोना की संक्रमण दर 1.39 प्रतिशत से बढ़कर 1.55 प्रतिशत हो गई है। इस वजह से शनिवार को कोरोना के 160 नए मामले आए और 128 मरीज ठीक हुए। राहत की बात यह है कि 24 घंटे में कोरोना से शनिवार को किसी मरीज की मौत नहीं हुई। ठीक होने वाले मरीजों की तुलना में नए मामले अधिक आने से सक्रिय मरीजों की संख्या 549 से बढ़कर 581 हो गई है जिनमें से 22 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। कंटेनमेंट जोन 833 से घटकर 804 हो गए हैं।
केंद्र ने दिल्ली समेत कई राज्यों को किया सतर्क
ओमिक्रोन के नए वैरिएंट XE और कप्पा को लेकर केंद्र सरकार भी सतर्क है, क्योंकि पड़ोसी देश चीन में अब भी ये लगातार कहर बरपा रहा है। इस बीच केंद्र में सत्तासीन नरेन्द्र मोदी सरकार ने केरल, दिल्ली, हरियाणा, महाराष्ट्र व मिजोरम को सलाह दी है कि वे किसी क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए समय रहते कार्रवाई करें। केंद्र ने यह सलाह इन राज्यों में बढ़ते मामलों को देखते हुए दी है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने दिल्ली समेत अन्य राज्य सरकारों से कहा है कि संभावित संक्रमण के प्रसार वाले क्षेत्रों पर नियमित रूप से निगरानी रखी जाए और जरूरी कार्रवाई की जाए। बता दें कि दिल्ली में कोरोना के शनिवार को 160 मामले सामने आए हैं और संक्रमण दर 1.39 प्रतिशत से बढ़कर 1.55 प्रतिशत हो गई है। कोरोना मामलों का यह बढ़ाता चिंता में डालने वाला है।
रविवार से लगाया जा रहा 18+ को कोरोनारोधी टीका
इस बीच कोरोना वैक्सीनेशन का अगला चरण रविवार (10 अप्रैल) से शुरू हो गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइन के तहत रविवार से 18+ के सभी लोगों को तीसरा डोज लगाया जाएगा। बताया जा रहा है कि ओमिक्रोन के नए वैरिएंट के खतरे के बीच केंद्र सरकार ने यह बड़ा फैसला लिया है।
दिल्ली में 18+ वाले 10 लाख लोग लेंगे बूस्टर डोज
दिल्ली में कोरोना रोधी टीक का बूस्टर लगना शुरू हो गया है। ऐसे में दिल्ली में 18-59 साल की उम्र के करीब 10 लाख लोग बूस्टर डोज लेंगे। इस बाबत दिल्ली के 81 निजी अस्पतालों ने रविवार से सतर्कता डोज देने की शुरुआत हो रही है। इसके लिए कोविन ऐप पर उन अस्पतालों में रविवार को सतर्कता डोज लेने के लिए आनलाइन अप्वाइंटमेंट भी दिया जा रहा है। दरअसल, 18-59 साल की उम्र के करीब 10 लाख लोग अभी सतर्कता डोज लेने के योग्य हैं। उन्हें टीके की दूसरी डोज लिए नौ माह पूरा हो चुका है।
225 रुपये में लगेगी बूस्टर डोज
भारत बायोटेक व सीरम इंस्टीट्यूट ने टीके की कीमत घटाकर 225 रुपये कर दी है। इसकी जानकारी दोनों कंपनियों ने ट्वीट करके दी है। इसके बाद रविवार से निजी अस्पतालों में कोवैक्सीन व कोविशल्ड टीके की कीमत, पांच प्रतिशत जीएसटी व 150 रुपये सेवा शुल्क मिलाकर 386 रुपये शुल्क होगा। यानी बूस्टर डोज की कीमत 400 रुपये से भी कम होगी। वहीं, सरकारी केंद्रों पर बूस्टर डोज मुफ्त में लगाई जाएगी।
केंद्र सरकार ने दिया प्रिकाशन डोज का नाम
रविवार से 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को लगाए जाने वाले कोरोना वैक्सीन की तीसरी डोज को केंद्र सरकार ने प्रिकाशन डोज नाम दिया है। स्वास्थ्य कर्मचारी ओर 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को यह मुफ्त लगाया जाएगा, वहीं 18+ के सभी व्यस्कों को इसके लिए 386 रुपये प्रति डोज भुगतान करना होगा। यह प्राइवेट वैक्सीनेशन सेंटर्स पर लगाया जाएगा।
900 रुपये होगी कोविशील्ड की एक डोज की कीमत!
सीरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला पहले ही कह चुके हैं कि कोवावैक्स को बूस्टर डोज के तौर पर मान्यता मिलने पर इसकी कीमत 900 रुपये तक हो सकती है।
पुरुषों की 'गलत आदतों' का खामियाजा भुगत रहीं पत्नियां, एम्स के अध्ययन में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।