Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रक्षाबंधन से पहले दिल्ली में हाहाकार, भीषण जाम से यातायात ठप; घंटों ट्रैफिक में फंसे रहे लोग

    Updated: Fri, 08 Aug 2025 10:54 PM (IST)

    रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर नई दिल्ली के कई इलाकों में भीषण जाम लग गया। आनंद विहार बस अड्डा और रेलवे स्टेशन पर सबसे ज्यादा भीड़ रही क्योंकि लोग यूपी जाने के लिए निकले थे। मंडी हाउस तिलक मार्ग और चांदनी चौक जैसे इलाकों में भी शाम को जाम लगा। पुलिस के अनुसार खरीदारी के लिए निकले लोगों और पार्किंग की समस्या के कारण जाम हुआ।

    Hero Image
    रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर जाम में घंटों फंसे रहे वाहन चालक।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को राजधानी के कई इलाकों में भीषण जाम लग गया, जिससे वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। आधे घंटे का सफर तय करने में वाहन चालकों को डेढ़ से दो घंटे का वक्त लगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सबसे अधिक जाम आनंद विहार बस अड्डा, आनंद विहार रेलवे स्टेशन के बाहर और गाजीपुर व चौधरी चरण मार्ग पर देखने को मिला। बस अड्डा व रेलवे स्टेशन से लाखों की संख्या में लोग यूपी के विभिन्न जिलों के लिए निकले। जिससे भारी लग गया। पूर्वी दिल्ली के शाहदरा, विवेक विहार, यमुना बाजार आदि कई इलाकों में जाम लगा रहा। दक्षिण दिल्ली के भी कई इलाकों में जाम लगा।

    शाम के समय भीषण जाम लग गया

    नई दिल्ली जिले में मंडी हाउस, तिलक मार्ग, आइटीओ, विकास मार्ग, रेलवे स्टेशन अजमेरी गेट, पहाड़गंज, सदर बाजार, चांदनी चौक में शाम के समय भीषण जाम लग गया। पुलिस अधिकारी का कहना है कि रक्षाबंधन पर शाम के वक्त बड़ी संख्या में लोग अपने निजी वाहनों से खरीददारी करने निकले, जिससे जाम लग गया।

    बाजारों में पार्किंग की दिक्कत के कारण वाहन चालक जहां तहां वाहन खड़े कर दिए, जो जाम का एक बड़ा कारण बना। शाम पांच बजे से देर रात दस बजे तक दिल्ली के कई इलाकों में वाहन चालकों को जाम का सामना करना पड़ा।

    यह भी पढ़ें- Delhi Weather: दिल्ली में कब होगी बारिश? मौसम विभाग ने बता दी तारीख; तापमान में आएगी भारी गिरावट