Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिर सुस्त पड़ गई रफ्तार, 25 व 26 जनवरी को दिल्ली आने से बचें वाहन चालक

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Wed, 24 Jan 2018 07:14 AM (IST)

    25 और 26 जनवरी को नई दिल्ली के कई सड़कों पर यातायात को रोका जा सकता है। लिहाजा, परेशानी से बचने के लिए वाहन चालक दोनों दिन नई दिल्ली क्षेत्र से गुजरने से परहेज करें।

    फिर सुस्त पड़ गई रफ्तार, 25 व 26 जनवरी को दिल्ली आने से बचें वाहन चालक

    नई दिल्ली [जेएनएन]। नए साल के पहले महीने में दूसरी बार देश की राजधानी दिल्ली को जाम से जूझना पड़ा।दिल्ली में एक तरफ व्यापारियों ने सीलिंग के खिलाफ बंद का एलान किया तो वहीं दूसरी तरफ गणतंत्र दिवस परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल की वजह से दिल्ली में महाजाम जैसे हालात बन गए। हालांकि लोगों को वैकल्पिक मार्गों की जानकारी पहले ही दे गई थी लेकिन अन्य मार्ग पर वाहनों की संख्या के अचानक बढ़ने से लोगों को भारी ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कई सड़कों पर लगा जाम 

    नोएडा के महामाया फ्लाइओवर से लेकर अक्षरधाम तक लंबा जाम लगा, वहीं दिल्ली के पहाड़गंज, कनॉट प्लेस में भी लोगों के लंबे जाम से जूझना पड़ा। कश्मीरी गेट से लेकर आईटीओ तक जहां ट्रैफिक सामान्य गति से चलता दिखा वहीं दिल्ली-नोएडा सीमा तक आते-आते डीएनडी (दिल्ली-नोएडा-दिल्ली) की तरफ से आने वाले भारी ट्रैफिक की वजह से लोगों की लंबे जाम का सामना करना पड़ा। दिल्ली के मयूर विहार से नोएडा आने वाले रास्ते पर भी लोगों को लंबे ट्रैफिक जाम से जूझना पड़ा। 

    25 और 26 जनवरी को यातायात रोका जा सकता है

    यहां यह भी बता दें कि 25 जनवरी को नई दिल्ली में आसियान इंडिया स्मारक शिखर सम्मेलन का आयोजन होना है। इसमें 10 देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। इनके आवागमन के मद्देनजर 25 और 26 जनवरी को नई दिल्ली के कई सड़कों पर यातायात को रोका जा सकता है। लिहाजा, परेशानी से बचने के लिए वाहन चालक दोनों दिन नई दिल्ली क्षेत्र से गुजरने से परहेज करें।

    बसों के मार्ग भी परिवर्तित रहेंगे

    दिल्ली यातायात पुलिस के मुताबिक जहां सम्मेलन नई दिल्ली इलाके में होगा, वहीं इसमें हिस्सा लेने अन्य देशों से आए प्रतिनिधि होटल ताज, राजपथ और आरपी भवन इत्यादि स्थानों पर ठहरेंगे। वे 26 जनवरी को राजपथ पर होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह में भी शिरकत करेंगे। उनके आवागमन के मद्देनजर नई दिल्ली के कई रास्ते को यातायात के लिए बंद किया जाएगा। इस दौरान नई दिल्ली से गुजरने वाली बसों का मार्ग भी परिवर्तित रहेगा।

    मूवमेंट के वक्त इन मार्गों को किया जा सकता है बंद

    सत्या मार्ग, शांति पथ, तीनमूर्ति मार्ग, साउथ एवेन्यू रोड, दारा शिकोह रोड, अकबर रोड, कृष्ण मेनन मार्ग, विजय चौक, मदर टेरेसा क्रीसेट रोड, सरदार पटेल रोड, पंचशील मार्ग, सन मार्टिन मार्ग, कौटिल्य मार्ग, त्यागराज मार्ग, सफदजंग रोड, कुशक रोड व के. कामराज मार्ग।

    इन मार्गों का कर सकते है प्रयोग

    यातायात पुलिस के मुताबिक इस दौरान वाहन चालक अरविंद मार्ग, इंडिया गेट होते हुए विकास मार्ग, पश्चिमी दिल्ली के लोग अरविंद मार्ग, एम्स, मोती बाग व धौला कुआं से होते हुए वंदे मातरम मार्ग का प्रयोग कर सकते हैं। 

    यह भी पढ़ें: जानिए, देश का 69वां गणतंत्र दिवस इस बार क्‍यों होगा सबसे खास

    यह भी पढ़ें: दिल्ली में 3 हफ्ते से पेयजल संकट कायम, अब हरियाणा ने भी बढ़ाई परेशानी

     

    comedy show banner
    comedy show banner