Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Manish Sisodia Health Update: सिसोदिया की तबीयत में सुधार, कोविड-19 की टेस्‍ट के बाद मिली अस्‍पताल से छुट्टी

    By Prateek KumarEdited By:
    Updated: Tue, 29 Sep 2020 04:55 PM (IST)

    दिल्‍ली के डिप्‍टी सीएम मनीष सिसोदिया की तबीयत अब पहले से बेहतर है। मनीष सिसोदिया को मैक्‍स अस्‍पताल से डिस्‍चार्ज कर दिया गया है। उनका हाल में ही कोरोना टेस्‍ट कराया गया है जिसमें उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है।

    डिप्‍टी सीएम मनीष सिसोदिया की तबीयत अब पहले से बेहतर है। फोटो- एएनआइ।

    नई दिल्‍ली, एएनआइ। दिल्‍ली के डिप्‍टी सीएम मनीष सिसोदिया की तबीयत अब पहले से बेहतर है। मनीष सिसोदिया को मैक्‍स अस्‍पताल से डिस्‍चार्ज कर दिया गया है। उनका हाल में ही कोरोना टेस्‍ट कराया गया है जिसमें उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। हालांकि, डॉक्‍टरों ने उन्‍हें एक हफ्ते के लिए आराम लिखा है। यह जानकारी उपमुख्‍यमंत्री के कार्यालय ने दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि डिप्‍टी सीएम मनीष सिसोदिया कोरोना संक्रमण और डेंगू दोनों ही गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। डॉक्‍टरों के अनुसार मनीष सिसोदिया की हालत अब पहले से बेहतर है। इस कारण अब उन्‍हें अस्पताल से छुट्टी मिली है। वहीं, मैक्स अस्पताल के अनुसार भी सिसोदिया का स्वास्थ्य पहले से काफी ठीक है।

    सिसोदिया को प्लेटलेट्स कम होने और ऑक्सीजन का स्तर गिरने के बाद उन्हें बृहस्पतिवार शाम को साकेत स्थित मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां उन्हें आइसीयू में भर्ती किया गया और बाद में प्लाज्मा थेरेपी से उनका उपचार किया गया। उपमुख्यमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी के मुताबिक उनकी हालत अब बेहतर है। उल्लेखनीय है कि सिसोदिया 14 सितंबर को जांच में कोरोना संक्रमित पाए गए थे।

    कोरोना से बचाव को लेकर जागरूकता अभियान

    इधर, बच्चों के कल्याण के लिए काम करने वाली संस्था सेव द चिल्ड्रेन व नव सृष्टि ने संयुक्त रूप से शाहबाद डेयरी व आसपास की कॉलोनियों में कोरोना से बचाव को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। संस्थाओं की ओर से शाहबाद दौलतपुर, अमर ज्योति कॉलोनी, दीप विहार, रोहिणी सेक्टर 17, 27 आदि जगहों पर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। सिके तहत लोगों को मास्क पहनने, साबुन से बार-बार हाथ धोने, सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने से लेकर शारीरिक दूरी का पालन करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

    Coronavirus ALERT: कोरोना को लेकर महेंद्रगढ़ के लाखों लोगों के लिए जरूरी खबर, कोरोना संक्रमण की गति देश से दोगुनी

    Sushant Singh News: एम्‍स के डॉक्‍टरों ने किया खुलासा, जानिए क्‍या कहती है सुशांत की विसरा रिपोर्ट

    यह भी देखें: उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू कोरोना संक्रमित, मनीष सिसोदिया को अस्पताल से मिली छुट्टी

    Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो