Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sushant Singh News: एम्‍स के डॉक्‍टरों ने किया खुलासा, जानिए क्‍या कहती है सुशांत की विसरा रिपोर्ट

    By Prateek KumarEdited By:
    Updated: Wed, 30 Sep 2020 07:24 AM (IST)

    डॉक्टरों ने पोस्टमार्टम के विश्लेषण व विसरा जांच की रिपोर्ट सीबीआइ को सौंप दी थी। डॉ. सुधीर गुप्ता ने कहा था कि एम्स टीम व सीबीआइ एक दूसरे की जांच के नतीजों से सहमत हैं निष्कर्ष पर पहुंचने के लिए कानूनी पहलुओं पर गौर करने की जरूरत।

    सुशांत सिंह की बिसरा रिपोर्ट से एम्‍स के डॉक्‍टरों ने खुलासा किया है। फाइल फोटो

    नई दिल्ली, रणविजय सिंह। फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के मामले पर एम्स की फॉरेंसिक डॉक्टरों की टीम ने रिपोर्ट सीबीआइ (केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो) को सौंप दी है। विसरा रिपोर्ट में जहर की बात सामने नहीं आई है। एम्स के पांच सदस्यीय फॉरेंसिक मेडिकल बोर्ड के चेयरमैन डॉ. सुधीर गुप्ता ने इस बात की पुष्टि की है। इसलिए यह तो स्पष्ट हो गया है कि सुशांत को जहर नहीं दिया गया था, लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उनकी मौत आत्महत्या है या हत्या।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एम्स के फॉरेंसिक डॉक्टरों की टीम व सीबीआइ के बीच हुुुुई बैठक

    सोमवार को एम्स के फॉरेंसिक डॉक्टरों की टीम व सीबीआइ के बीच बैठक हुई थी। इस बैठक में डॉक्टरों ने पोस्टमार्टम के विश्लेषण व विसरा जांच की रिपोर्ट सीबीआइ को सौंप दी थी। इसके बाद डॉ. सुधीर गुप्ता ने कहा था कि एम्स के फॉरेंसिक टीम व सीबीआइ एक दूसरे की जांच के नतीजों से सहमत है लेकिन तार्किक निष्कर्ष पर पहुंचने के लिए कुछ कानूनी पहलुओं पर गौर करने की जरूरत है।

    सीबीआइ ने एम्स के फॉरेंसिक विभाग से मांगी थी मेडिकल राय 

    उल्लेखनीय है कि सीबीआइ ने एम्स के फॉरेंसिक विभाग से सुशांत की मौत पर मेडिकल राय मांगी थी। इसके बाद फॉरेंसिक विभाग ने पांच डॉक्टरों की टीम गठित कर जांच शुरू की। इस टीम ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के विश्लेषण के अलावा पिछले दिनों सैंपल केंद्रीय फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (सीएफएसएल) विसरा जांच भी कराई थी।

    एम्स के तीन डॉक्टर घटना स्थल का निरीक्षण करने मुंबई गए थे

    इसके अलावा एम्स के तीन डॉक्टर घटना स्थल का निरीक्षण करने मुंबई भी गए थे। फिलहाल एम्स की टीम इस मामले में कुछ भी कहने से बच रही है। लेकिन बताया जा रहा है कि एम्स ने अपनी रिपोर्ट में मुंबई के कूपर अस्पताल को क्लीनचिट नहीं दी है। सुशांत के गले पर निशान व पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का संभावित समय नहीं लिखे जाने पर सवाल उठाए हैं।

    Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो