Delhi News: कार में जिंदा जलकर युवक की मौत, बांट रहा था शादी के कार्ड; परिवार ने जताई हत्या की आशंका
दिल्ली के गाजीपुर इलाके में एक युवक की शादी के कार्ड बांटते समय कार में आग लगने से मौत हो गई। मृतक की पहचान अनिल कुमार के रूप में हुई है। 14 फरवरी को ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। गाजीपुर इलाके में शनिवार रात को शादी के कार्ड बांटने आए एक युवक की कार के अंदर संदिग्ध हालत में जलकर मौत हो गई। मृतक की पहचान अनिल कुमार के रूप में हुई है।
14 फरवरी को अनिल व इनके छोटे भाई सोविंद्र की शादी थी। गाजीपुर थाना ने पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजन को सौंप दिया है। अनिल की कार को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने जांच में पाया कि अनिल का किसी और युवती से प्रेम संबंध था और वह उसकी शादी के कारण नाराज था। इस वजह से उसने खुद को आग के हवाले कर दिया।
.jpg)
इसी कार में युवकी की हुई मौत। फोटो- जागरण
युवक के घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल
अनिल कुमार गौतमबुद्ध नगर में रहते थे। परिवार में पिता प्रमोद, मां, बड़ा भाई सुमित व छोटा भाई सोविंद्र है। वह गौतमबुद्ध नगर में एक कंपनी में नौकरी करते थे। सोविंद्र ने बताया कि 14 फरवरी को उनकी व अनिल की गौतमबुद्ध नगर स्थित कांसना में शादी थी।

घटनास्थल पर खड़ी जली हुई कार। फोटो -जागरण
एक साथ होनी थी दोनों भाईयों की शादी
एक ही घर से दोनों की शादी हो रही थी। उनके भाई अनिल शनिवार को ड्यूटी पर गए थे। पांच बजे ड्यूटी के बाद वह अपनी वैगनआर कार से दिल्ली कार्ड बांटने के लिए आए थे। रात दस बजे जब उनकी अपने भाई से फोन पर बात हुई थी तो वह पटपड़गंज में कार्ड बांट रहे थे। रात 11:30 तब जब अनिल घर नहीं पहुंचे तो परिवार ने फोन किया तो बंद आ रहा था।
गाजीपुर पेट्रोल पंप के पास हुई वारदात
रात एक बजे दिल्ली पुलिस ने शादी के कार्ड से नंबर लेकर परिवार को फोन करके बताया कि गाजीपुर पेट्रोल पंप के पास अनिल की कार में आग लग गई है और उनकी मौत हो गई है।
कार का अगला हिस्सा ही जला
सोविंद्र ने आरोप लगाया कार में आग लगती तो पूरी कार जलती, कार का अगला हिस्सा ही जला है। उन्होंने अपने भाई की हत्या की आशंका जाहिर की है। पुलिस का कहना है जांच की जा रही है कार में आग कैसे लगी।
ये भी पढ़ें-
- अपने ही रिकवरी एजेंट की गोली मारकर की हत्या, फिर तालाब में फेंका शव; पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी तो उगले राज
- चाकूबाजी से सहमी दिल्ली, कार सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ वार कर की शख्स की हत्या; हिरासत में संदिग्ध
कार में आग लगने पर क्या करें?
- दरवाजे खोलकर कार से तुरंत बाहर निकलकर दूर खड़े हों।
- दूसरी गाड़ियों और पैदल चलने वाल लोगों को जलती हुई कार से दूर जाने की चेतावनी दें।
- अग्निशमन विभाग को कॉल कर तुरंत घटना की सूचना दें।
- यदि आग सीमित है तो काबू पाने के लिए अग्निशमन यंत्र का इस्तेमाल करें।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।