चाकूबाजी से सहमी दिल्ली, कार सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ वार कर की शख्स की हत्या; कुछ संदिग्ध हिरासत में
नरेला में एक सनसनीखेज वारदात में सोनीपत के एक युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई। कार सवार बदमाशों ने युवक पर ताबड़तोड़ हमला किया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की मदद से बदमाशों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।

जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। नरेला थाना क्षेत्र में कार सवार बदमाशों ने एक युवक पर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। खून से लथपथ युवक को आनन-फानन में पास के ही एक अस्पताल में ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि युवक पर बदमाशों ने एक दर्जन से अधिक वार किए हैं। इसके बाद शख्स की मौके पर मौत हो गई।
इस मामले में नरेला थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर फरार आरोपितों का पता लगा रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से कार व आरोपितों का पता लगाने में जुटी हुई है। मृतक की पहचान 25 वर्षीय भोला के रूप में हुई है। जो हरियाणा के सोनीपत का रहने वाला है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस मामले में पुलिस कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
बदमाशों ने चाकुओं से किया ताबड़तोड़ वार
जानकारी के मुताबिक शनिवार शाम करीब पांच बजे भोला नरेला स्थित पवार स्कूल के पास अपने दोस्तों के साथ पार्टी कर रहा था। इस दौरान पास में ही किसी दुकान से पानी की बोतल लेने गया था। तभी एक काली रंग कार आकर युवक के पास रूकी। जिसमें से चार से पांच बदमाश बाहर निकले। भोला कुछ समझ पाता, इससे पहले बदमाशों ने उसपर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।
भोला पर चाकू से एक दर्जन से ज्यादा वार
बताया जा रहा है कि भोला पर चाकू से एक दर्जन से ज्यादा वार किए गए हैं। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों इसकी सूचना तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को दी। सूचना मिलते ही तुरंत नरेला थाना पुलिस मौके पहुंची। जहां पाया कि एक युवक खून से लथपथ हालत में सड़क पर पड़ा था। स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत पास के ही राजा हरिश्चंद्र अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस बदमाश को पता लगाने में जुटी
पुलिस आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से बदमाशों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। इस घटना ने इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस सूत्रोें के मुताबिक इस मामले में बदमाशों की पहचान कर ली गई है। जल्द ही पुलिस आरोपितों को पकड़ लेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।