Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपने ही रिकवरी एजेंट की गोली मारकर की हत्या, फिर तालाब में फेंका शव; पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी तो उगले राज

    Updated: Sat, 18 Jan 2025 08:46 PM (IST)

    दिल्ली के बाहरी इलाके में एक किराएदार की उसके मकान मालिक के बेटे ने पैसे के विवाद में गोली मारकर हत्या कर दी और शव को तालाब में फेंक दिया। पुलिस ने कुछ ही घंटों में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि मृतक उसके लिए लोन रिकवरी एजेंट के रूप में काम करता था और...

    Hero Image
    पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार। जागरण

    जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। पैसों के विवाद में किराएदार के सिर में गोली मारकर तालाब में फेंकने वाले आरोपित मकान मालिक के बेटे को पुलिस ने वारदात के कुछ ही घंटे बाद गिरफ्तार कर लिया।

    आरोपी ने इस वारदात को एक मकान के छत पर अंजाम दिया। फिर शव को तालाब में फेंककर फरार हो गया था। आरोपित की पहचान गोविंद बल्लभ के रूप में हुई है।

    पुलिस आरोपित के निशानदेही से तालाब से पिस्टल बरामद करने का प्रयास कर रही है। पुलिस जांच में पता चला कि मृतक आरोपित फाइनेंसर का कार चालक था, जो लोन रिकवरी का काम भी करता था। दोनों के बीच पैसे के लेनदेन और उसकी मर्सिडीज कार गायब करने को लेकर था विवाद था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    17 जनवरी को मिला था शव

    अलीपुर थाना पुलिस को 17 जनवरी की दोपहर 1:47 बजे अकबरपुर माजरा गांव स्थित एक तालाब में युवक का शव मिलने की जानकारी मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को तालाब से निकाला।

    मृतक की शिनाख्त 29 वर्षीय राकेश के रूप में हुई, जो अकबरपुर माजरा गांव में किराए पर रहता था। जांच करने पर पता चला कि राकेश को कनपटी में गोली मारी गई थी।

    पास की एक इमारत की जांच करने पर उसकी छत पर खून के धब्बे मिले। जिसे साफ किया गया था। छत से एक खोखा बरामद किया गया। मृतक का मोबाइल फोन गायब था।

    मां के बयान ने पुलिस को कातिल तक पहुंचाया

    मौके से मिले साक्ष्यों से पता चला कि राकेश की छत पर गोली मारने के बाद उसके शव को तालाब में फेंका गया था। राकेश की मां भगवती देवी ने पुलिस को बताया कि उसका बेटा 17 जनवरी की सुबह 10 बजे अपने मकान मालिक के बेटे गोविंद बल्लभ के साथ घर से निकला था।

    उसने दोनों के बीच रुपये के लेनदेन को लेकर विवाद होने का भी आरोप लगाया। पुलिस को जांच में पता चला कि जिस इमारत में घटना हुई, वह गोविंद बल्लभ की पैतृक संपत्ति है।

    पुलिस ने गोविंद बल्लभ की तलाश शुरू की, लेकिन वह लापता था। इसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।

    राकेश आरोपी के लिए रिकवरी एजेंट का करता था काम

    जिला पुलिस उपायुक्त निधिन वालसन ने बताया कि पूछताछ में आरोपित ने बताया कि राकेश उसके लिए लोन रिकवरी एजेंट के रूप में काम करता था। वह बैंकों से लोन दिलाने में भी उसकी मदद करता था।

    गोविंद ने बताया कि राकेश ने 40 लाख रुपये का लोन दिलाने के लिए उससे पांच लाख रुपये लिए थे और बाद में और पैसों की मांग कर रहा था।

    लोन लेने के लिए गोविंद ने अपनी मर्सिडीज कार राकेश को बेचने के लिए दी थी। लेकिन राकेश ने पैसे नहीं दिए। जिसने उसकी कार भी गायब कर दी। इस बात को लेकर उसका राकेश के साथ विवाद था।

    इस बात को लेकर हुए विवाद में उसने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से मृतक का मोबाइल फोन बरामद कर लिया है।