Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Murder: राजौरी गार्डन में खाना डिलीवरी में देरी को लेकर युवक की हत्या, दम तोड़ने तक पीटते रहे आरोपी

    Updated: Thu, 29 Aug 2024 09:01 AM (IST)

    पश्चिमी दिल्ली के टैगोर गार्डन में खाना ऑर्डर करने के बाद देरी होने पर हुए झगड़े में एक युवक की हत्या कर दी गई। होटल मालिक और अन्य लोगों ने युवक को बेरहमी से पीटा जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर ढाबा मालिक और उसके बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपितों की तलाश जारी है।

    Hero Image
    खाना डिलीवरी में देरी को लेकर हुए झगड़े में ढाबा पर युवक का मर्डर।

    जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली। खाना ऑर्डर करने के बाद डिलिवरी में हुई देरी काे लेकर हुए झगड़े में होटल मालिक और अन्य लोगों ने एक युवक की जमकर पिटाई कर दी। पिटाई के दौरान युवक पर लात घूसे, डंडे के साथ कबाब बनाने में इस्तेमाल होने वाले रॉड का भी प्रयोग किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जबरदस्त पिटाई के बीच जब युवक बेसुध हो गया और आरोपित शांत हो गए, तब युवक के साथी इन्हें लेकर रघुबीर नगर स्थित गुरु गोबिंद सिंह अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। जिस युवक की हत्या हुई है, उनका नाम हरनीत सिंह सचदेवा है।

    राजौरी गार्डन थाना पुलिस ने हत्या की धारा में प्राथमिकी कर ढाबा के मालिक अजय नरूला और इसके बेटे केतन नरूला को गिरफ्तार कर पिटाई में शामिल अन्य आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है। मामले की छानबीन जारी है।

    हरनीत के परिवार में मां और पत्नी

    हरनीत अपने परिवार के साथ चंद्र विहार में रहते थे। परिवार में मां और पत्नी है। हरनीत इन दिनों पेंटर का काम कर रहे थे। मंगलवार देर रात करीब 3.00 बजे वह टैगोर गार्डन के डी-ब्लॉक स्थित काफिला ढाबा में खाना लेने के लिए पहुंचे। ढाबा के पीछे की ओर एक टेक-अवे काउंटर बना हुआ है।

    हरनीत वहां पहुंचे और खाना ऑर्डर किया। काफी देर इंतजार करने के बाद भी उनको खाना नहीं मिला। पूछने पर कुछ देर और लगने की बात की गई। काफी देर होने पर हरनीत ने गुस्से से पूछा तो स्टाफ इनसे बदसलूकी करने लगा।

    ढाबा मालिक और उसके बेटे ने हरनीत की पिटाई की

    कहासुनी ज्यादा हुई तो स्टाफ ने कॉल कर ढाबा के मालिक अजय और केतन को मौके पर आने के लिए कहा। कुछ देर बाद दोनों चार-पांच लोगों के साथ वहां पहुंचे। आते ही इन लोगों ने हरनीत को मारना शुरू कर दिया। हरनीत के दोस्तों ने बीच-बचाव कराने का प्रयास किया तो उन पर भी हमला हुआ।

    आरोपित डंडों और कबाब बनाने में प्रयुक्त होने वाले रॉड से हरनीत की पिटाई करते रहे। काफी देर पिटाई करने के बाद हरनीत बेहोश हो गए। उसे फौरन दोस्त नजदीकी अस्पताल ले गए, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। अस्पताल प्रशासन ने मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

    पुलिस ने डीवीआर को कब्जे में लिया

    बुधवार को डीडीयू अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के बाद हरनीत का शव परिवार के हवाले कर दिया। मृतक के शरीर पर चोट के दर्जनों निशान मिले हैं। पुलिस सूत्रों का कहना है कि ढाबे से जो सीसीटीवी फुटेज मिली है, उसमें आरोपित पिता-पुत्र हरनीत की पिटाई करते हुए दिख रहे हैं। पुलिस ने वहां लगे डीवीआर को अपने कब्जे में लिया है।

    यह भी पढ़ेंः दिल्ली में ट्रक की टक्कर से घायल चौथे शख्स कमलेश की भी मौत, मुसलमानों ने कंधा देकर कराया अंतिम संस्कार

    comedy show banner
    comedy show banner