दिल्ली में चोरों का आतंक, रेनकोट और टोपी पहन लक्ष्मी नगर के दो फ्लैटों में चोरी को दिया अंजाम; जांच में जुटी पुलिस
पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर में रक्षाबंधन के दिन चोरों ने दो फ्लैटों को निशाना बनाया। एक फ्लैट से 25 लाख के जेवर और दूसरे से 50 हजार रुपये चुराए गए। सीसीटीवी में चोर रेनकोट और टोपी पहने कैद हुए। पीड़ित अप्रतिम जैसवाल आगरा और विनीत बत्रा मसूरी गए थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है।

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। लक्ष्मी नगर में रक्षाबंधन पर शनिवार को चोरों ने एक मोहल्ले में दो फ्लैटों को निशाना बनाया। चार चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। चोर एक फ्लैट से 25 लाख रुपये के जेवर व अन्य सामान चोरी कर ले गए। जबकि दूसरे फ्लैट से 50 हजार रुपये उड़ाए। एक फ्लैट की सीढ़ियों और पार्किंग में सीसीटीवी कैमरे लगे थे, जिसमें चोर आते-जाते दिख रहे हैं।
उन्होंने पहचान छिपाने के लिए रेनकोट, टोपी, मुंह पर कपड़ा और हाथ में ग्लब्ज पहने हुए थे। पीड़ित अप्रतिम जैसवाल त्योहार मनाने के लिए आगरा गए थे, जबकि दूसरे पीड़ित विनीत बत्रा परिवार के साथ मसूरी घूमने गए थे।
इस मामले में पीड़ितों की शिकायत पर लक्ष्मी नगर थाना पुलिस ने रविवार को प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपितों की पहचान करने के लिए आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।
पड़ोसी ने फोन पर चोरी की सूचना दी
पीड़ित अप्रतिम जैसवाल लक्ष्मी नगर के एफएफ ब्लॉक में पहली मंजिल पर फ्लैट में पत्नी के साथ रहते हैं। वह आइटी कंपनी में काम करते हैं। उन्होंने बताया कि वह शुक्रवार को पत्नी को लक्ष्मी नगर में मायके में छोड़ कर रक्षाबंधन का त्योहार मनाने के लिए आगरा में दयालबाग स्थित मूल निवास पर चले गए थे। शनिवार शाम को पड़ोसी ने फोन पर चोरी की सूचना दी।
वह रात को लौटे तो देखा लोहे के मेन गेट का लाक तोड़ा हुआ था। अंदर कमरों के दरवाजे के लाक भी तोड़े हुए थे। उन्होंने पुलिस को बताया कि चोर घर से एक लाख नकद, सोने व हीरे के तीन हार, सोने की 1.5 तोले की चेन, तीन तोले के झुमके, हीरे की अंगूठियां, सोने का 1.5 तोले का सिक्के समेत अन्य जेवर चोरी कर ले गए हैं। एक एप्पल मैकबुक व अन्य सामान भी गायब है।
दोनों फ्लैटों में एक गिरोह के चोरों ने वारदात को अंजाम दिया
सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि चोर एक-एक करके ऊपर चढ़ते हैं। उनमें से एक सीढ़ियों की लाइट बंद करता है। फिर चोरी करने के बाद अंधेरे के बीच ही सीढ़ियों से उतर कर भाग जाते हैं। पार्किंग में वह दिखाई दे रहे हैं। इसी ब्लॉक में रहने वाले विनीत बत्रा के घर से चोर 50 हजार रुपये ले गए हैं। विनीत ने बताया कि प्रॉपर्टी का काम करते हैं। पुलिस को आशंका है कि दोनों फ्लैटों में एक गिरोह के चोरों ने वारदात को अंजाम दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।