Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Metro News: मेट्रो ट्रेन के कोच में भीड़ होने पर उतारे भी जा सकते हैं यात्री

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Wed, 02 Sep 2020 01:41 PM (IST)

    Delhi Metro Latest News मास्क के बगैर स्टेशन पर प्रवेश नहीं मिलेगा। मेट्रो में सफर के दौरान मास्क नाक से नीचे होने पर 500 रुपये तक जुर्माना लग सकता है।

    Delhi Metro News: मेट्रो ट्रेन के कोच में भीड़ होने पर उतारे भी जा सकते हैं यात्री

    नई दिल्ली [रणविजय सिंह]। Delhi Metro Latest News: अनलॉक- 4 में आगामी 7 सितंबर से शुरू होने जा रही दिल्ली मेट्रो की ट्रेनों में यात्रा करने की सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके बेहद काम की है। दिल्ली मेट्रो के प्रत्येक कोच में सीमित संख्या में ही लोग यात्रा कर सकेंगे। इस दौरान शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करना होगा। इस नियम का 100 फीसद पालन हो, इसके लिए इसकी निगरानी मेट्रो प्रबंधन की ओर से तैनात अतिरिक्त 1000 विशेषकर्मी करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरों की भी मदद ली जाएगी। इस व्यवस्था के चलते यात्रा का समय बढ़ जाएगा। वहीं, मेट्रो के एक कोच में अधिक से अधिक 50 लोगों के सफर करने की व्यवस्था होगी। इससे अधिक लोगों के सवार होने पर यात्री कोच से उतारे भी जा सकते हैं। उन्हें दूसरी मेट्रो ट्रेन का इंतजार करना पड़ेगा।

    मेट्रो में शारीरिक दूरी के नियम के पालन के निरीक्षण के लिए 500 कर्मचारी तैनात रहेंगे। इसी के साथ मास्क नाक से नीचे होने पर होगी कार्रवाई परिचालन शुरू होने पर मेट्रो में सभी यात्रियों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा। मास्क के बगैर स्टेशन पर प्रवेश नहीं मिलेगा। मेट्रो में सफर के दौरान मास्क नाक से नीचे होने पर 500 रुपये तक जुर्माना लग सकता है।

    यात्रियों को करना होगा ये काम

    • मास्क अनिवार्य रूप से लगाना होगा
    • बुखार, सर्दी-जुकाम होने पर लोग यात्रा से परहेज करें। बीमार होने पर मेट्रो स्टेशन में प्रवेश नहीं मिलेगा। इसी के साथ मेडिकल टीम भी मौजूद रहेगी। जांच में बीमार पाए जाने पर अस्पताल भिजवाया जाएगा।
    • आरोग्य सेतु ऐप डाउन लोड करना होगा।
    • सुरक्षा जांच के दौरान बेल्ट, पर्स आदि खुद निकालकर दिखाना होगा, ताकि सुरक्षा कर्मी भी सुरक्षित रहें।
    • टोकन के जरिये यात्रा नहीं कर सकेंगे, बल्कि मेट्रो कार्ड और स्मार्ट कार्ड के जरिये ही यात्रा कर सकेंंगे।
    • बुजर्गों और कम उम्र के बच्चों को भी मेट्रो यात्रा नहीं करने दी जाएगी। ऐसे में मेट्रो स्टेशन पर ऐसे लोग नहीं आएं।

    Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो