Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौर सिटी मर्डर: बेटा बोला- पढ़ाई के लिए दबाव बनाती थी मां, बहन को मिलता था प्यार

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Sun, 10 Dec 2017 07:55 PM (IST)

    आरोपी ने बताया कि उसकी मां हमेशा उस पर पढ़ाई का दबाव बनाती थी, उसको मोबाइल गेम नहीं खेलने देती थी। बहन को घर में ज्यादा प्यार दुलार मिलता था।

    गौर सिटी मर्डर: बेटा बोला- पढ़ाई के लिए दबाव बनाती थी मां, बहन को मिलता था प्यार

    नोएडा [जेएनएन]। बिसरख कोतवाली क्षेत्र स्थित गौर सिटी दो सोसायटी की 11वीं एवेन्यू में रहने वाली मां-बेटी अंजलि व मनिकर्णिका की हत्या के आरोपी बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी कोई और नहीं बल्कि 11वीं कक्षा में पढ़ने वाला 16 वर्षीय घर का इकलौता बेटा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोबाइल गेम नहीं खेलने देती थी

    पुलिस ने उसे बनारस के गंगा घाट से गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसकी मां हमेशा उस पर पढ़ाई का दबाव बनाती थी, उसको मोबाइल गेम नहीं खेलने देती थी। बहन को घर में ज्यादा प्यार दुलार मिलता था। इस वजह से उसने अपनी मां की हत्या कैंची, बैट व पिज्जा कटर से हमला करके कर दी थी। मां की हत्या के दौरान बेटी जाग गई तो आरोपी ने उसकी भी हत्या कर दी थी। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, वहां से उसे फेज टू स्थित बाल सुधार गृह भेज दिया गया है।

    मां ने की थी पिटाई 

    पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि घटना वाले दिन दोपहर में करीब दो बजे वह सोफे पर बैठ कर पढ़ रहा था। उसकी मां ने उसको डाइनिंग टेबल पर बैठ कर पढ़ने के लिए कहा। उसने मना कर दिया। इस बात को लेकर मां ने उसकी पिटाई कर दी। इसके बाद ही उसने ठान लिया था कि उसे अब और नहीं पढ़ना और मां को रास्ते से हटाना है। इसी के तहत उसने मां व बहन की हत्या कर दी थी। हत्या के बाद वह दिल्ली से लुधियाना, चंडीगढ़, शिमला वापस चंडीगढ़, रांची, मुगलसराय व बनारस में छिप-छिप कर रहा। ज्यादातर समय उसने ट्रेन में ही बिताया।

    यह है मामला

    गौर सिटी सोसायटी में रहने वाली 42 वर्षीय अंजलि व 11 वर्षीय उनकी बेटी मनिकर्णिका की चार दिसंबर की रात बैट, कैंची व पिज्जा कटर से हमला कर हत्या कर दी गई थी। हत्या का आरोप अंजलि के 16 वर्षीय बेटे पर लगा था। वह घटना के बाद से फरार था। पुलिस ने आठ दिसंबर की दोपहर उसे बनारस से गिरफ्तार कर लिया था। देर रात पुलिस उसको फ्लाइट से लेकर दिल्ली पहुंची। नौ दिसंबर दोपहर करीब 12 बजे पुलिस ने प्रेस वार्ता कर घटना से पर्दा उठाया। 

    यह भी पढ़ें: आंटी कहा तो भड़क गई नर्स, बुला ली पुलिस, आगे क्या हुआ...पढ़ें खबर

    यह भी पढ़ें: मां और बहन के कातिल ने पुलिस को बताई हत्‍या की ये बड़ी वजह

    comedy show banner
    comedy show banner