मां और बहन के कातिल ने पुलिस को बताई हत्या की ये बड़ी वजह
मोबाइल पर जब भी वह गेम खेलता था तो डांटते थे। यह बात उसे अच्छी नहीं लगती थी।
नोएडा [ जेएनएन ] । गौर सिटी सोसायटी-दो के 11 वीं एवेन्यू में रहने वाली मां-बेटी की हत्या के बाद घर से गायब बेटे को पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस टीम ने बेटे को बनारस से हिरासत में लिया है। दावा किया जा रहा है कि पुलिस पूछताछ में बेटे ने हत्या की बात स्वीकार की है। मोबाइल पर जब भी वह गेम खेलता था तो डांटते थे। यह बात उसे अच्छी नहीं लगती थी। घटना वाले दिन भी कुछ ऐसा ही हुआ था। इसके बाद उसने यह बड़ा कदम उठाया।
गौर सिटी सोसायटी-दो के 11 वीं एवेन्यू के 14 वीं मंजिल के फ्लैट नंबर 1446 में सौम्य अग्रवाल परिवार के साथ रहते हैं। बीते चार दिसंबर की रात सौम्य की पत्नी अंजलि व बेटी मनिकर्णिका के सिर पर बैट व कैंची से हमला कर हत्या कर दी गई थी।
घटना के बाद से उनका बेटा गायब था। घटना वाले दिन सौम्य बिजनेस के सिलसिले में बाहर गए थे। जांच में पुलिस ने बाथरूम में बेटे के कपड़े बरामद किए थे, जिस पर खून के निशान थे। साथ ही सीसीटीवी फुटेज में बेटा बैग टांग कर घर से बाहर जाते हुए दिखाई दिया था।
पुलिस यह मानकर चल रही थी कि बेटे ने ही हत्या की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस लड़के की तलाश में जुट गई थी। जांच में पुलिस को बेटे के मोबाइल की अंतिम लोकेशन दिल्ली के चांदनी चौक में मिली थी। बेटे की तलाश के लिए सोशल मीडिया का भी सहारा लिया जा रहा था।
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि दिल्ली से ट्रेन पकड़कर बेटा रांची चला गया था। वहां से ट्रेन से ही बनारस पहुंचा था। पुलिस ने दावा किया है कि बेटे ने दोनों की हत्या की बात स्वीकार कर ली है। बेटे ने बताया है कि परिवार के लोग पढ़ाई के लिए उस पर दबाव बनाते थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।