दिल्ली मेट्रो में नौकरी करने का मौका, सैलरी होगी 60,000 प्रति माह के पार; यहां जानिये पूरी डिटेल
दिल्ली मेट्रो में नौकरी करना चाहते हैं तो दिल्ली मेट्रो रेल निगम (Delhi Metro Rail Corporation) आपके लिए सुनहरा मौका लेकर आया है। डीएमआरसी ने दिल्ली म ...और पढ़ें

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। अगर आप दिल्ली-एनसीआर की लाइफलाइन कही जाने वाली दिल्ली मेट्रो में नौकरी करना चाहते हैं तो दिल्ली मेट्रो रेल निगम (Delhi Metro Rail Corporation) आपके लिए सुनहरा मौका लेकर आया है। डीएमआरसी ने दिल्ली मेट्रो में मुख्य सतर्कता अधिकारी के पद पर भर्ती निकाली है, इसके लिए अगले महीने 15 मार्च तक आवेदन किया जा सकता है। इस पद के लिए आवेदन करने से पहले योग्य उम्मीदवार http://www.delhimetrorail.com पर जाकर इससे संबंधित पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं। डीएमआरसी में इस पद पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु सीमा अधिकतम 55 वर्ष रखी गई है। इस पर नियुक्त के बाद सफल कर्मचारी 35400 से 67000 के बीच पा सकते हैं। इसके अलावा, ग्रेड पे 10000 एसएजी स्तर के अधिकारियों के लिए गैर कार्यात्मक एसएजी अधिकारी 7 वें सीपीसी के अनुसार लेवल 14 पे मैट्रिक्स में पीवी 4,6 सीपीसी के अनुसार भी आवेदन कर सकते हैं।

शैक्षणिक योग्यता
इस पर आवेदन करने के लिए सिविल/इलेक्ट्रानिक/मैकेनिकल/एस एंड टी की योग्यता होनी चाहिए।
दिल्ली मेट्रो में नियुक्ति संबंधी भ्रम हो तो इस तरह करें दूर
दिल्ली मेट्रो रेल निगम विधिवत भर्तियां निकालता रहता है। इंटरनेट मीडिया मसलन फेसबुक, इंस्टग्राम अथवा वाट्सऐप के जरिये आई सूचना पर कतई भरोसा नहीं करें। भर्ती संबंधी जानकारी को पुष्ट करना हो तो डीएमआरसी की आधिकारिक वेबसाइट @ delhimetrorail.com पर जाएं और डीएमआरसी भर्ती या करियर की जांच करें। फिलहाल आधिकारिक वेबसाइट या अधिसूचना लिंक से मुख्य सतर्कता अधिकारी नौकरियों के लिए आवेदन पत्र डाउनलोड करें। इसके लिए किसी तरह का कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा है।
ध्यान से भरें आवेदन
आवेदनकर्ता को चाहिए तो वह दिल्ली मेट्रो में आवेदन करने के दौरान ध्यान से फार्म भरे। इसके लिए योग्यता संबंध पूरी जानकारी लेने के बाद ही आगे बढ़े। इस दौरान बिना किसी गलती के आवेदन पत्र भरें, क्योंकि फार्म में गलती या गलत सूचना देने पर आवेदन निरस्त होने का भी खतरा रहता है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।