Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दक्षिणी दिल्ली के शाहीन बाग में दिनदहाड़े 10 मिनट में लाखों की चोरी, सीसीटीवी फुटेज ने किया दंग

    Updated: Mon, 21 Jul 2025 12:06 PM (IST)

    दक्षिणी दिल्ली के शाहीन बाग में एक फ्लैट से दिनदहाड़े लाखों के आभूषण और 15 लाख रुपये की चोरी हुई। पीड़ित मोहम्मद अजीम ने पाया कि उनके फ्लैट की कुंडी टूटी हुई थी और अलमारी खुली थी। सीसीटीवी फुटेज में चोर दोपहर 228 बजे दाखिल हुआ और 238 बजे नकदी और आभूषण लेकर फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    शाहीन बाग में मात्र 10 मिनट में आरोपित वारदात को अंजाम देकर हुआ फरार। वीडियो ग्रैब

    जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। शाहीन बाग में दिनदहाड़े एक फ्लैट से चोर लाखों रुपये के आभूषण और करीब 15 लाख रुपये नकद चोरी करके ले गया। आरोपित ने मात्र 10 मिनट में वारदात को अंजाम दिया और सामान समेटकर फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस सीसीटीवी कैमरों की जांच कर आरोपित की पहचान करने में जुटी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टूटी मिली कुंडी

    पीड़ित मोहम्मद अजीम ने बताया कि शनिवार दोपहर को करीब डेढ़ बजे वह अपने फ्लैट के पास ही दूसरे मकान में गए थे। वहां से करीब साढ़े तीन बजे वापस लौटे तो देखा कि दरवाजे का ताला नहीं लगा था।

    उन्हें लगा कि शायद वो जाते समय ताला लगाना भूल गए होंगे, मगर जैसे ही उन्होंने कुंडी खोलनी चाही तो देखा कि वह टूटी हुई है।

    किसी अनहोनी की आशंका से वह जैसे ही अंदर दाखिल हुए तो देखा कि अंदर अलमारी खुली हुई थी और सारा सामान बिखरा पड़ा था। उन्होंने तुरंत अपने भाई व अन्य स्वजन को घटना की जानकारी दी। साथ ही पुलिस को भी फोन किया।

    यह भी पढ़ें- फाजिल्का में मजदूरी करके लौट रहा था युवक, लोगों ने चोर समझकर बेसबैट से बुरी तरह पीटा; तोड़ डाले हाथ-पैर

    सीसीटीवी कैमरे में आरोपित नज़र आया

    पीड़ित के अनुसार, चोर उनके यहां से करीब 30 से 35 तोले सोने के आभूषण और 15 लाख रुपये नकद चुरा कर ले गया। गली में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में आरोपित दोपहर 2:28 मिनट पर फ्लैट में दाखिल होता है और 2:38 मिनट पर वहां से नकदी और आभूषण समेट कर फरार हो गया।

    सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल की। शाहीन बाग थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।

    यह भी पढ़ें- किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस दे रही ताबड़तोड़ दबिश, छह आरोपितों की हो रही तलाश