Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस दे रही ताबड़तोड़ दबिश, छह आरोपितों की हो रही तलाश

    Updated: Fri, 18 Jul 2025 07:01 PM (IST)

    नूंह जिले के बिछोर थाना क्षेत्र में किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने छह लोगों को आरोपित बनाया है। मामला दर्ज होने के बाद आरोपितों के परिजन फैसले की कोशिश कर रहे हैं। पीड़िता के पिता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

    Hero Image
    किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म मामले में आरोपितों के ठिकानों पर पुलिस की दबिश

    जागरण संवाददाता, नूंह। जिले के बिछोर थाना अंतर्गत किशोरी के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस द्वारा एक महिला सहित नई गांव के छह युवकों को आरोपित बनाया गया है। मामला दर्ज होने के बाद से ही आरोपितों के स्वजन फैसले की जुगत बैठा रहे हैं। वारदात के बाद भी करीब चार घंटे तक पीड़ित पक्ष और आरोपित पक्ष द्वारा फैसले के लिए पंचायत की गई लेकिन जब बात नहीं बनी तो किशोरी के पिता ने कई घंटे बाद पुलिस को शिकायत दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोनों पक्षों में बातचीत चल रही

    पुलिस का कहना है कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए उनके ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। हालांकि, पुलिस की तरफ से मामले में किसी तरह की लापरवाही नहीं बरती गई है। सूत्रों के मुताबिक मुकदमा दर्ज होने के बाद भी फैसले को लेकर दोनों पक्षों में बातचीत चल रही है।

    मामले की सूचना डायल 112 को दी

    जानकारी के मुताबिक किशोरी को उसके गांव से लाकर आरोपितों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। जब किशोरी के स्वजन को इसकी सूचना मिली तो वह नई गांव पहुंचे। वहां पर आरोपित पक्ष और किशोरी पक्ष की करीब चार घंटे तक मामले को लेकर बातचीत हुई। लेकिन जब बात नहीं बनी तो किशोरी के पिता ने मामले की सूचना डायल 112 को दी।

    यह भी पढ़ें- पुलिस रिमांड पर छात्रा पर हमले का आरोपित, नूंह में चेहरे पर शराब की बोतल मारकर तोड़ दिये थे तीन दांत

    आगामी कार्रवाई शुरू कर दी

    इसके बाद डायल 112 की पुलिस ने मौके पर बिछोर पुलिस को भी बुला लिया। पुलिस किशोरी को लेकर थाने आई और पिता से शिकायत लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस ने इस मामले में शिकायत के आधार पर एक महिला सहित छह आरोपितों के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है।

    मामले में कुछ आरोपित ऐसे बताए जा रहे हैं जिनका इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है। हालांकि, पुलिस जांच में स्पष्ट होगा कि मामले के असल आरोपित कौन-कौन हैं।

    ठिकानों पर दबिश दी जा रही

    "किशोरी के पिता की शिकायत पर छह लोगों को आरोपित बनाया गया है। पुलिस अपना काम सही से कर रही है। आरोपितों के ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। जल्द आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।"

    -भजन लाल, थाना प्रभारी बिछोर