फाजिल्का में मजदूरी करके लौट रहा था युवक, लोगों ने चोर समझकर बेसबैट से बुरी तरह पीटा; तोड़ डाले हाथ-पैर
पंजाब के फाजिल्का जिले में एक युवक को चोर समझकर बुरी तरह पीटा गया जिससे उसके हाथ-पैर टूट गए। रविंद्र कुमार नामक यह युवक दिहाड़ी मजदूर है। देर रात घर लौटते समय कुछ लोगों ने उसे रोका और लाठियों से पीटा फिर घर ले जाकर और प्रताड़ित किया। बेहोश होने पर उसे गली में फेंक दिया गया। सुबह परिवार ने उसे अस्पताल पहुंचाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

संवाद सहयोगी, अबोहर (फाजिल्का)। पंजाब के फाजिल्का जिले के गांव हरिपुरा में वीरवार रात कुछ लोगों ने एक युवक को चोर समझकर बेसबैट से बुरी तरह पीट उसके हाथ-पैर तोड़ दिए, जिसके बाद उसे बेहोशी की हालत में गली में फेंक दिया। स्वजनों को सुबह घटना का पता चला, जिसके बाद उन्होंने घायल युवक को सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया।
दिहाड़ी का काम करता है पीड़ित
उपचाराधीन रविंद्र कुमार, निवासी बकैनवाला ने बताया कि वह बस स्टैंड के पीछे दिहाड़ी पर काम करता है। वीरवार रात वह लेट हो जाने के कारण अबोहर से रेलगाड़ी द्वारा पंजकोसी स्टेशन पर उतरा और वहां से पैदल हरिपुरा जा रहा था। रास्ते में एक युवक ने उसे रोककर चोर कहकर लाठियों से पीटना शुरू कर दिया।
इसके बाद उसे कुछ अन्य युवकों के साथ घर ले जाकर बुरी तरह से पीटा गया। बेहोश होने पर उसे गली में फेंक दिया गया, जहां वह पूरी रात पड़ा रहा। सुबह स्वजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया।
डॉक्टर सौरव फुटेला ने बताया कि युवक को क्रूरता से पीटा गया है, जिसके शरीर पर कई जगह फ्रैक्चर है और कई गंभीर चोटें लगी हैं। थाना खुइयां सरवर के एसएचओ मनिंदर सिंह ने बताय कि घायल युवक के बयान दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।