Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi News: कोर्ट में वकीलों ने पुलिसकर्मी को पीटा, वर्दी भी फाड़ी; ये है पूरा मामला

    Updated: Fri, 18 Jul 2025 07:59 AM (IST)

    दिल्ली के साकेत कोर्ट में वकीलों ने एक पुलिसकर्मी के साथ मारपीट की जो सनलाइट थाने में तैनात है और सुनवाई के लिए आया था। पीड़ित ने पीसीआर पर कॉल करके मदद मांगी जिसके बाद पुलिस ने उसे थाने पहुंचाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और पीड़ित का बयान दर्ज किया जा रहा है। वकीलों ने पुलिसकर्मी की वर्दी भी फाड़ दी।

    Hero Image
    साकेत कोर्ट में वकीलों ने मिलकर पुलिसवाले को पीटा।

    जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। दिल्ली में साकेत कोर्ट में गुरुवार को एक पुलिसवाले की वकीलों ने मिलकर पिटाई कर दी। पुलिसकर्मी सनलाइट थाने में तैनात बताया जा रहा है। वह एक मामले में सुनवाई के लिए वह कोर्ट पहुंचा था। पीड़ित ने पीसीआर पर फोन कर मदद की गुहार लगाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस पीड़ित को साकेत थाने ले आई। मामला महकमे से जुड़ा होने पर पुलिस के उच्चाधिकारी भी मौके पर पहुंचे। घटना को लेकर पीड़ित के बयान दर्ज कराए जा रहे हैं। हालांकि, पीड़ित ने मामले को लेकर फोन पर कुछ भी कहने से इनकार किया है।

    पुलिस के मुताबिक, दोपहर 14.53 बजे साकेत थाने में पीसीआर कॉल आई कि साकेत कोर्ट नंबर-508 के बाहर पुलिसकर्मी के साथ वकीलों ने मारपीट की है। पीड़ित दीपक सराय काले खां चौकी (सनलाइट थाना) में तैनात हैं। दोपहर में साकेत कोर्ट में रूम नंबर 508 में सुनवाई के लिए पहुंचा था।

    आरोप है कि बाहर दो वकील अपने 20-25 साथियों के साथ आए। सीसीटीवी कैमरे को मोड़कर कोर्ट नंबर-508 की तरफ कर दिया। फिर सभी ने मिलकर दीपक के साथ मारपीट की। वर्दी तक फाड़ दी।

    वहीं, घटना की सूचना पर एसीपी लाजपत नगर, एसीपी साकेत भी थाने पहुंचे। दोनों पक्षों के पूछताछ की जा रही है। 

    comedy show banner
    comedy show banner