Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    जनकपुरी में जलभराव के बीच पहुंचे दिल्ली सरकार के मंत्री आशीष सूद, जल बोर्ड और PWD के अधिकारियों में हड़कंप

    Updated: Sun, 17 Aug 2025 10:07 PM (IST)

    पश्चिमी दिल्ली के जनकपुरी में बारिश के बाद जलभराव की समस्या हुई। क्षेत्रीय विधायक आशीष सूद ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और अधिकारियों को तत्काल समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने पूर्व विधायक पर क्षेत्र में काम न करने का आरोप लगाया। स्थानीय लोगों ने शराब की दुकान से हो रही परेशानी की शिकायत की जिसके बाद पुलिस को कार्रवाई करने के आदेश दिए गए।

    Hero Image
    जनकपुरी सी ब्लाक में जलभराव के बीच पहुंचे प्रदेश सरकार के मंत्री आशीष सूद

    जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली। रविवार हुई वर्षा में जनकपुरी का सी ब्लॉक जलभराव की चपेट में आ गया। आलम यह था कि सी ब्लाक में दो- दो फुट पानी भर गया था। पानी की समुचित निकासी की कोई व्यवस्था न होने के कारण पूरी सड़क जलमग्न ही गयी थी। जलभराव की समस्या से जूझ रहे इस इलाके के लोगों को तब बड़ा आश्चर्य हुआ जब उनके क्षेत्रीय विधायक व प्रदेश सरकार में मंत्री आशीष सूद स्वयं जलभराव के बीच इलाके का दौरा करने पहुंचे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले से समस्या से वाकिफ आशीष सूद अपने साथ दिल्ली जल बोर्ड, लोक निर्माण विभाग और पुलिस के अधिकारियों के साथ यहां पहुंचे। यहां जल बोर्ड व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सख्त हिदायत दी गई कि वे समस्या को आज अच्छी तरह समझ लें और तत्कालिक व स्थायी दोनों स्तरों पर समाधान का प्रयास तत्काल शुरू करें। इसका असर यह हुआ कि जल बोर्ड के कर्मचारियों ने नालियों के मुंह और सीवर के ढक्कन खोल कर सफाई तत्काल शुरू कर दी।

    पिछले विधायक पर साधा निशाना

    आशीष सूद ने पिछले विधायक राजेश ऋषि पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछली सरकार के विधायक ने इस क्षेत्र में 10 साल तक कोई काम नही किया। जिस कारण यहाँ समस्याओं का अंबार है। सी ब्लाक के स्थानीय निवासियों ने मंत्री महोदय को बताया कि इस जगह एक शराब की दुकान भी है यहां पर लोग शाम के समय खुले में शराब का सेवन करते हैं।

    यहां पर तेज आवाज में म्यूजिक भी बजाया जाता है जिससे यहां महिलाओं, बच्चों ऒर बुजुर्गों की सुरक्षा की भी समस्या सामने आई है। इस पर दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर को निर्देश देते हुए आशीष सूद ने कहा कि वह तत्काल इस समस्या का समाधान करें और लगातार 10 दिनों तक यहां अपने पुलिसकर्मियों से निगरानी भी कराए ताकि यहां पर कोई भी अनहोनी घटना न घट पाए।

    यह भी पढ़ें- प्रधानमंत्री मोदी ने दुखती रग को छू दिलों में बनाई जगह, सम्मान मिलने से सफाईकर्मियों में खुशी की लहर