Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जामिया मिल्लिया के दूरस्थ और ऑनलाइन शिक्षा केंद्र में प्रवेश शुरू, दो नए सर्टिफिकेट कोर्स भी जोड़े गए

    Updated: Mon, 11 Aug 2025 10:41 PM (IST)

    जामिया मिल्लिया इस्लामिया के दूरस्थ शिक्षा केंद्र ने विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश की घोषणा की है। सत्र 2025-26 के लिए विवरणिका जारी कर दी गई है। बिना प्रवेश परीक्षा वाले पाठ्यक्रमों के लिए 31 अगस्त तक और प्रवेश परीक्षा वाले पाठ्यक्रमों के लिए 21 अगस्त तक आवेदन किया जा सकता है। हिंदी उर्दू अंग्रेजी शिक्षा भूगोल सहित कई विषयों में स्नातकोत्तर और स्नातक कार्यक्रम उपलब्ध हैं।

    Hero Image
    जामिया के दूरस्थ और आनलाइन शिक्षा केंद्र में प्रवेश शुरू, दो कार्यक्रम जोड़े गए

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। जामिया मिल्लिया इस्लामिया के दूरस्थ एवं ऑनलाइन शिक्षा केंद्र (सीडीओई) ने विभिन्न प्रोग्राम में प्रवेश की घोषणा की है।

    साथ ही अपना प्राॅस्पेक्टस 2025-26 जारी किया है। सभी गैर-प्रवेश परीक्षा आधारित कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए 31 अगस्त किए जा सकते हैं, जबकि प्रवेश परीक्षा कार्यक्रमों जैसे एमबीए और बीएड में आवेदन की अंतिम तिथि 21 अगस्त है।

    जामिया के कुलपति प्रो. मज़हर आसिफ़ और रजिस्ट्रार प्रो. मोहम्मद महताब आलम रिजवी ने सीडीओई के डीन प्रो. एम. मोशाहिद आलम रिजवी और प्राॅस्पेक्टस समिति के तीन सदस्यों की उपस्थिति में प्रास्पेक्टस 2025-26 जारी किया।

    कुलपति ने कहा, सीडीओई के तहत हिंदी, उर्दू, अंग्रेजी, शिक्षा, भूगोल, इतिहास, इस्लामी अध्ययन, राजनीति विज्ञान, लोकप्रशासन, समाजशास्त्र, वाणिज्य में स्नातकोत्तर, एमबीए, एमए (एचआरएम), और स्नातक कार्यक्रम जिनमें बीएड., बीए, बीसीआईबीएफ, बीकाॅम, बीबीए में प्रवेश शुरू हैं।

    इसके अलावा, सीडीओई उच्च रोजगारपरक विभिन्न पीजी डिप्लोमा कार्यक्रम भी संचालित करता है। यह गाइडेंस एंड काउंसलिंग, और जिओइन्फोर्मेटिक के क्षेत्रों में उपलब्ध हैं। इसके अलावा सीडीओई विशिष्ट क्षेत्रों में उन्नत डिप्लोमा प्रदान करता है।

    इनमें लाजिस्टिक्स एंड सप्लाई चेन मैनेजमेंट, पब्लिक पालिसी एंड गवर्नेंस, इंटरनेशनल रिलेशन एंड गवर्नेंस, एजुकेशनल मीडिया प्रोडक्शन, मास मीडिया (हिंदी), मास मीडिया (उर्दू), और टैक्सेशन शामिल हैं। 2002 में स्थापित, सीडीओई के वर्तमान में विभिन्न कार्यक्रमों में 20,000 से अधिक छात्र अध्ययनरत हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो सर्टिफिकेट कोर्स हुए शुरू

    इस वर्ष, सीडीओई ने दो आकर्षक सर्टिफिकेट कार्यक्रम शुरू किए हैं। सूचना प्रौद्योगिकी और कंप्यूटर हार्डवेयर एवं नेटवर्क प्रौद्योगिकी में सटिफिकेट कोर्स शुरू किए गए हैं।

    विश्वविद्यालय ने कहा है कि विस्तृत विवरणिका और आनलाइन प्रवेश पत्र के लिए, संभावित आवेदकों को आधिकारिक वेबसाइट www.jmicoe.in पर जाने की सलाह दी जाती है। विवरणिका में प्रवेश प्रक्रिया, कार्यक्रम संरचना और शिक्षार्थी सहायता सेवाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई है।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली में प्रदूषण के सोर्स का पता लगाएगा IITM पुणे, रिपोर्ट के आधार पर दिल्ली सरकार बनाएगी रणनीति