IP University Admission: आईपी यूनिवर्सिटी में एडमिशन का मौका, अनाथ कोटे से दाखिले के लिए 14 अगस्त तक करें आवेदन
आईपी यूनिवर्सिटी ने अनाथ बच्चों के लिए दाखिले का विशेष कोटा शुरू किया है। यूनिवर्सिटी के 13 स्कूल और एक स्पेशलाइज्ड सेंटर में यूजी और पीजी प्रोग्राम के लिए 14 अगस्त तक आवेदन किया जा सकता है। अनाथ कोटे से दाखिला लेने वाले छात्रों को पूरी फीस में छूट मिलेगी। यूनिवर्सिटी द्वारा वित्तीय सहायता भी प्रदान की जाएगी।

जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली। आईपी यूनिवर्सिटी के विभिन्न प्रोग्राम में अनाथ कोटे से दाखिले के लिए 14 अगस्त तक ऑफलाइन आवेदन किया जा सकता है। यूनिवर्सिटी के 13 स्कूल एवं एक स्पेशलाइज्ड सेंटर में विभिन्न यूजी एवं पीजी प्रोग्राम में एक-एक अतिरिक्त सीटें इस कोटे से दाखिले के लिए निर्धारित की गई हैं।
इस कोटे से दाखिले के लिए आवेदन पत्र इस नोटिस के साथ अनुलग्नक- ए के साथ संलग्न है। आवेदन के साथ किसी मान्यता प्राप्त बाल कल्याण प्राधिकरण से जारी माता-पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र भी संलग्न करना है। आवेदन यूनिवर्सिटी के कुलसचिव के नाम से निर्गत 2,500 रुपये के बैंक ड्राफ्ट के साथ यूनिवर्सिटी सुविधा केंद्र, द्वारका कैंपस में 14 अगस्त तक किया जा सकता है।
सौ प्रतिशत फीस छूट के लिए करना होगा आवेदन
यूनिवर्सिटी द्वारा पिछले साल शुरू किए गए “एकल बालिका कोटा”की तर्ज पर दोनों कैंपस में चल रहे यूनिवर्सिटी स्कूल एवं सेंटर के यूजी और पीजी प्रोग्राम में एक अतिरिक्त सीट इस कोटे से भरी जाएंगी।
इस कोटे से दाख़िले लेने वाले छात्र की पूरी फीस माफ कर दी जाएगी। इसके लिए छात्र को यूनिवर्सिटी द्वारा चलाई जा रही वित्तीय सहायता योजना ईडब्लूएस स्कीम में सौ प्रतिशत फीस छूट के लिए आवेदन करना होगा।
इस स्कीम के अलावा केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा येसे छात्रों के लिए चलाई जा जा रही विभिन्न वित्तीय सहायता योजनाओं का लाभ भी इन छात्रों को मिले इसके लिए भी यूनिवर्सिटी पूरी कोशिश करेगी। इस जनकल्याणकारी कोटा को शुरू करने के मकसद पर प्रकाश डालते हुए यूनिवर्सिटी के कुलपति पद्मश्री प्रो.महेश वर्मा ने कहा कि कोरोना महामारी के बाद ऐसे अनाथ बच्चों की संख्या बढ़ी है।
यूनिवर्सिटी का काम शिक्षा प्रदान करने के साथ जनसरोकार के काम भी करना है। हम नहीं चाहते कि ऐसे बच्चे फीस की वजह से उच्च शिक्षा से वंचित रह जाएं। दाख़िले में इस कोटे को शुरू करने वाली आईपी यूनिवर्सिटी देश की पहली स्टेट यूनिवर्सिटी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।