Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में दर्दनाक हादसा, खेलते-खेलते पानी की बाल्टी में गिरा मासूम, मौत

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Wed, 13 Dec 2017 01:39 PM (IST)

    किशन को भी नींद आ गई और वह भी सो गया। कुछ देर के बाद आदित्य जग गया और वह खेलते-खेलते बाथरूम के पास पहुंच गया।

    दिल्ली में दर्दनाक हादसा, खेलते-खेलते पानी की बाल्टी में गिरा मासूम, मौत

    नई दिल्ली [जेएनएन]। अशोक विहार इलाके में माता-पिता की लापरवाही दो साल के बच्चे की जान पर भारी पड़ गई। बच्चा खेलते-खेलते बाथरूम के पास पहुंच गया और पानी से भरी 20 लीटर की बाल्टी में गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है। मृतक बच्चे की पहचान आदित्य के रूप में हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खेलते-खेलते बाथरूम के पास पहुंचा बच्चा 

    जानकारी के अनुसार किशन पेशे से इलेक्ट्रीशियन है और पत्नी बिंदू के साथ वजीरपुर गांव में रहता है। वहीं, बिंदू आसपास के घरों में घरेलू सहायिका के रूप में काम करती है। मंगलवार दोपहर को पड़ोस में किसी की मौत हो गई थी। बिंदू वहां गई थी। उस दौरान किशन घर में ही था। जबकि आदित्य सो रहा था। इस बीच किशन को भी नींद आ गई और वह भी सो गया। कुछ देर के बाद आदित्य जग गया और वह खेलते-खेलते बाथरूम के पास पहुंच गया।

    बच्चा बाल्टी में झांकते हुए गिर गया

    वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि बच्चा बाल्टी में झांकते हुए गिर गया। चूंकि हाथ पीछे रह गए थे इसलिए वह खुद को बचा नहीं पाया। उधर, करीब तीन बजे बिंदू जब घर लौटी तो उसने बच्चे को खोजना शुरू किया। परिवार जब बाथरूम की तरफ आया तो देखा कि बच्चा बाल्टी में पड़ा है। परिजन उसे स्थानीय अस्पताल ले गए जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

    रोहिणी में वाशिंग मशीन में डूबने से हो चुकी है बच्चे की मौत

    इसी साल 25 फरवरी को रोहिणी के अवंतिका इलाके में एक साल का बच्चा वाशिंग मशीन में गिर गया था। जिससे उसकी मौत हो गई थी। घटना के समय बच्चे की मां वाशिंग मशीन में पानी भरने के बाद वाशिंग पाउडर खरीदने के लिए पास की दुकान पर चली गई थी। 

    यह भी पढ़ें: 5 साल छोटे युवक से थे महिला के संबंध, हुआ ऐसा अंत कि चक्कर में फंस गई पुलिस

    यह भी पढ़ें: प्रद्युम्न की हत्‍या के बाद आद्या की मौत पर उठे सवाल, इंसाफ के लिए निकले पिता

     

    comedy show banner
    comedy show banner