Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रद्युम्न की हत्‍या के बाद आद्या की मौत पर उठे सवाल, इंसाफ के लिए निकले पिता

    By Ramesh MishraEdited By:
    Updated: Wed, 13 Dec 2017 06:57 AM (IST)

    आद्या के पिता जयंत सिंह ने दैनिक जागरण से बातचीत में कहा कि उनकी बेटी दुनिया से जा चुकी है।

    प्रद्युम्न की हत्‍या के बाद आद्या की मौत पर उठे सवाल, इंसाफ के लिए निकले पिता

    गुरुग्राम [ आदित्य राज ] । रेयान इंटरनेशनल स्कूल के छात्र प्रद्युम्न के पिता वरुणचंद ठाकुर की राह ही आद्या के पिता जयंत सिंह चलते नजर आ रहे हैं। ठाकुर की तरह ही सिंह का कहना है कि उनकी बेटी की मौत के लिए केवल डॉक्टर नहीं बल्कि पूरा प्रबंधन जिम्मेदार है। सभी के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार को जांच रिपोर्ट लेने के लिए सीएमओ कार्यालय पहुंचे आद्या के पिता जयंत सिंह ने दैनिक जागरण से बातचीत में कहा कि उनकी बेटी दुनिया से जा चुकी है। किसी और के साथ ऐसा न हो, इसके लिए वह संघर्ष कर रहे हैं। जब तक लापरवाही बरतने वालों के साथ ही गलत तरीके से पैसे वसूलने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी तब तक व्यवस्था पटरी पर नहीं आएगी।

    गुरुग्राम सीएमओ डॉ. बीके राजौरा का कहना है कि जांच टीम ने केवल एक डॉक्टर के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने की बात नहीं की है, बल्कि जिस-जिस स्तर पर लापरवाही बरती गई है, सभी का उल्लेख किया गया है। ऐसी स्थिति मेें पुलिस की जिम्मेदारी है कि जिस-जिस स्तर पर लापरवाही बरती गई है, सभी के खिलाफ एफआइआर दर्ज करे। इस बारे में मैं पुलिस आयुक्त के सामने भी अपनी राय रख चुका हूं।

    गुरुग्राम के एसीपी डीएलएफ अनिल यादव का कहना है कि जांच में जिनकी भी भूमिका सामने आएगी, उन सभी के नाम एफआइआर में जोड़े जाएंगे। पुलिस ईमानदारी से अपना काम कर रही है। जांच रिपोर्ट कई पन्नों की होती है। पूरी बात एफआइआर में डालना संभव नहीं होता है।


    comedy show banner
    comedy show banner